लाडनूं में जोगीदड़ा स्थित भूतनाथ महादेव पर कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक,
कोलायत के पवित्र सरोवर से लेकर आए जल, लाडनूं पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत


लाडनूं (kalamkala.in)। सावण माह के अंतिम सोमवार को कोलायत (बीकानेर) से सरोवर से पवित्र जल भर कर लिए कांवड़ियों ने यहां जुलूस के साथ पहुंच कर तेली रोड पर जोगीदड़ा श्मशान भूमि स्थित भूतनाथ मंदिर में शिव पर जल चढ़ाया। इस अवसर पर ओसवाल मित्र मंडल के सदस्यों ने मिलकर डाक कावड़ियों का डीजे व जुलूस के साथ प्रवेश पर भव्य स्वागत किया गया। पार्षद सुमित्रा आर्य ने सबको तिलक लगाकर अगवानी की। भोले बाबा के इन सभी दीवानों ने भोले बाबा के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए भूतनाथ शिव मंदिर में शिवलिंग पर डाक कांवड़ चढ़ाई। यह कांवड़ लाने वालों में विवेक जांगिड़, मुकेश चौहान, विष्णु चौहान, धीरज सैनी, राहुल शर्मा, रश्मि भोजक, चेतन भोजक एवं टीम सम्मिलित रही। इन सभी कांवड़ियों का स्वागत करने वालों में पार्षद सुमित्रा आर्य, विनोद खटेड़, सुनील पटावरी, अजीत बैद, बजरंग चौहान, बाबू तंवर व कुम्हारों के बास के युवक शामिल रहे।







