‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ थीम पर करवाया योगाभ्यास, सात दिवसीय प्रेक्षाध्यान योग शिविर सम्पन्न,
एसडीएम व तहसीलदार सहित 60 शिविरार्थियों का सम्मान
लाडनूं। स्थानीय अणुव्रत समिति व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ऋषभद्वार भवन में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया और इस अवसर पर यहां चल रहे सात दिवसीय प्रेक्षाध्यान योग शिविर का समारोह पूर्वक समापन किया गया। मुनि श्री रणजीत कुमार ने समारोह को सान्निध्य प्रदान करते हुए मंगल पाठ के बाद योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। योगाचार्य डा.ॅ अशोक भास्कर ने योग दिवस के अवसर पर घोषित ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के लिए योग का अभ्यास करवाया। छात्रा दिव्या भास्कर ने योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. अशोक भास्कर व दिव्या भास्कर का भी सम्मान किया गया। इनके साथ ही उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल, तहसीलदार डाॅ. सुरेंद्र भास्कर व नायब तहसीलदार का अणुव्रत समिति द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही पिछले दो शिविरों में सहभागी रहे 60 प्रतिभागियों का प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है। योग करके ही व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सकता है। समिति के मंत्री डाॅ वीरेंद्र भाटी मंगल ने कहा, योग को भारत की प्राचीन संस्कृति बताया। अंत में अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद मोयल ने आभार ज्ञापित किया। समारोह में ललित वर्मा, रामनिवास पटेल, सुशील पीपलवा, हनुमान मल जांगिड़, सुशील शर्मा, रमेश सिंह राठौड़, अंजना शर्मा, रेणु कोचर, निर्मला चैरडिया, प्रेम बैद, डाॅ. पुरूषोत्तम शर्मा, लूणकरण शर्मा, शिवशंकर बोहरा, नवीन नाहटा आदि उपस्थित रहे।