नागौर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को जिला,ब्लाॅक,ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में योग फोर ह्यूमिनीटी थीम के साथ मनाया जाएगा।
इस संबंध में जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने बताया कि योग दिवस 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक जिलेभर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी नगर निकायों के प्रभारी अधिकारी आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, खेल अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, महाविद्यालयों के प्राचार्य, षिक्षा विभाग, नेहरु युवा केन्द्र, एनसीसी, स्काउट गाइड, पुलिस के जवान, बैंक अधिकारी व कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।