सांवराद में विशाल रक्तदान शिविर को लेकर रैली निकाली, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग
लाडनूं। ( kalamkala.in ) तहसील के ग्राम सांवराद में आगामी 24 जून को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आनंदपाल सिंह सांवराद के परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा आयोज्य यह रक्तदान शिविर आनन्दपाल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के लिए 1000 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य तय किया गया है, हालांकि कहा जा रहा है कि रक्त संग्रहण इससे भी अधिक किया जा सकेगा। रक्तदान के सम्बंध में आयोजित की जा रही जन यात्राओं में लाडनूं में भी रैली निकाली गई। यहां निकाली गई इस जन यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उनके साथ दर्जनों वाहनों को भी रैली में उतारा गया। रैली में पूरे रास्ते ‘जय जय आनन्दपाल’ के नारे लगाए गए। इस रक्तदान शिविर को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह है। इस रक्तदान शिविर को कीर्तिमान के रूप में सफल बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जन यात्राएं निकाली जा रही है। जेल से रिहा होकर आए आनन्दपाल सिंह के भाई मंजीतपाल सिंह और आनन्दपाल की पुत्री योगिता सिंह इन रैलियों के माध्यम से जनसंपर्क करके लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने तथा आनन्दपाल के लिए सहानुभूति अर्जित करने का काम कर रहे हैं। दोनों लोगों को भाई साहब कहे जाने वाले आनन्दपाल सिंह के नाम पर उनकी स्मृति में रक्तदान करने के लिए अपील कर रहे हैं।