लाडनूं ( कलम कला) उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन उपखंड मुख्यालय पर 9 जून गुरुवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार कक्ष में किया जाएगा।
इस बैठक में उपखंड स्तर के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं की सुनवाई करेंगे और मौके पर ही उनका निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा। उपखंड क्षेत्र लाडनूं के समस्त जनप्रतिनिधियों से इस उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपस्थित होकर आमजन की आवाज रखने का आग्रह किया गया है। कोई भी व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा आयोजित जनसुनवाई में अपनी परिवेदना एवं समस्याओं का निस्तारण करवाने कल निर्धारित समय में पंचायत समिति सभागार में पधार सकता है।