रिडमलास के राजकीय विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम
रिडमलास (लाडनूं) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिडमलास के परिसर में मदर टेरेसा एजुकेशन एंड वेल्फेयर ट्रस्ट, सुजानगढ़ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। प्राचार्य हनुमान बुरडक ने बताया कि इस अवसर पर इस ट्रस्ट के सब डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर राकेश प्रजापत, फील्ड ऑफिसर सुश्री निकिता बैद एवं एरिया मैनेजर विजय कुमार सियोल, मयंक कुमार बाकोलिया, वरिष्ठ अध्यापक रतना राम जाट, अध्यापक शंकर लाल गोठवाल, शारीरिक शिक्षक तारा चन्द, धनेश कस्वा एवं विद्यार्थी मनमोहन सिंह, दामोदर बैंदा, बिहारी लाल, राकेश भाखर, राहुल शर्मा, रिछपाल उमेश बैंदा आदि मौजूद रहे। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के जन्मदिन के अवसर पर भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा जाता है। ऐसे कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।