विभिन्न मांगों को लेकर मानदेय कार्यकर्त्ता, आशा व सहयोगिनियों की बैठक कल
लाडनूं। स्थानीय महिला एवं बाल विकास संगठन की बैठक 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे यहां पंचायत समिति के सामने पटेल भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद राज्य सरकार के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखण्ड अधिकारी को दिया जाएगा। संगठन की विमला, मंजू, पुष्पा, भंवरी चौधरी व दुर्गा ने बताया कि न्यूनतम वेतन 21 हजार करने, समय पर मानदेय जमा करवाने और उन्हें स्थायी सरकारी कर्मचारी घोषित करने सहित एक दर्जन मांगें हैं। साथ ही कतिपय स्थानीय समस्याओ पर भी बैठक में चिंतन-मंथन किया जाएगा। इस बैठक में आशा सहयोगिनी संघ की जिलाध्यक्ष किशन कंवर, शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष अर्जुन राम लोमरोड़ व ब्लॉक से जगदीश प्रसाद घिंटाला, इंसाफ खान, नानूराम गोदारा, चंद्रा राम मेहरा, राजेंद्र शर्मा, रामेश्वर लाल, माया कंवर तथा सुमित्रा आर्य सम्बोधित करेंगे।