सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर खुनखुना से भी एक गिरफ्तार
खुनखुना। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर खुनखुना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को ग्राम केराप गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने उदयपुर में घटित घटना के सम्बंध में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। थाना खुनखुना पुलिस की टीम ने थानाधिकारी बनवारीलाल के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने वालों पर निगरानी के लिए टीम गठित करके आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र प्रहलाद सिंह उम्र 25 साल जाति रावणा राजपूत निवासी केराप (खुनखुना) को उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकाण्ड के सम्बंध में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई करने वालों में थानाधिकारी बनवारीलाल, मुख्य आरक्षी छोटुराम, सिपाही जितेन्द्र व राधेश्याम शामिल रहे।