माली समाज के उत्थान के लिए राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक तौर पर मजबूत होना जरुरी- गहलोत
गोटन (मेड़ता)। गोटन में माली समाज के सम्मान समारोह में जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने कहा है कि माली समाज के उत्थान के लिए राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक तौर पर मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति में सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढऩा चाहिए। राजनीति में संख्याबल मायने रखता है, लेकिन जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक राजनैतिक पार्टियां हमारा कोई महत्व नहीं समझेंगी। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत कंधों की आवश्यकता है। ये पूर्ति समाज के युवा ही कर सकते हैं।
समाज के संगठन को गांव गांव तक पहुंचाएं
मेड़ता पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोटन के मुख्यालय पर स्थित माली समाज भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान माली सैनी महासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला ने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए संगठन की आवश्यकता है। प्रत्येक गांव में समाज की विभिन्न कमेटियों का गठन होना चाहिए। इस मौके पर ताराचंद टाक, ताराचंद गहलोत, रामकिशोर चौहान सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल हुए। गोटन के माली समाज भवन में माली समाज के अध्यक्ष रामकिशोर चौहान की अध्यक्षता में हुए इस सम्मान समारोह में डेगाना तहसील अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, कात्यासनी सरपंच बाबूलाल माली, मोकलपुर सरपंच धर्माराम सांखला, अमरपुरा सरपंच धारूराम गहलोत, जैतारण पंचायत समिति के पूर्व उपप्रधान अमराराम भाटी, मेड़ता ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र जादम, मेड़ता नगरपालिका के पार्षद महेंद्र सिंह चौहान, कालूराम सांखला, राजेंद्र सांखला, मेड़ता माली समाज के अध्यक्ष बादरराम सांखला, महामंत्री जब्बरसिंह भाटी, मेड़तारोड के समाजसेवी संग्रामसिंह, मेड़ता समाजसेवी चेतनप्रकाश भाटी, हरसौर माली समाज के अध्यक्ष हनुमानसिंह कच्छावा, सुखदेव भाटी, भोपालगढ पंचायत समिति के पूर्व उपप्रधान बाबूराम माली, पीपाड़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर टाक, मेड़ता सेशनकोर्ट के पीपी नवरतनमल गहलोत, रतनलाल सांखला, हीरालाल सांखला, धर्माराम गहलोत खेडुली, मोहनलाल भाटी सहित समाज के अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों का स्वागत माला-साफा के माध्यम से किया गया।