सोशर मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक गिरफ्तार
डीडवाना। kalamkala.in सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को ग्राम थाणु से पकड़ा गया है। आरोपी ने उदयपुर में घटित घटना के सम्बन्ध में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा व वृताधिकारी गोमाराम चौधरी के सुपरविजन में सीआई राजेश कुमार के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने वालों पर निगरानी के लिए टीम गठित की गई। टीम द्वारा सोशल मिडिया पर लगातार निगरानी की जाकर है। गिरफ्तार आरोपी छोटु खां उर्फ हारूण खां पुत्र रोशन खां उम्र 23 साल निवासी थाणु ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकाण्ड के संबंध में फेसबुक पर
आपतिजनक टिप्पणी की थी ।
यह कार्रवाई करने वाली टीम में एचसी बस्तीराम, सिपाही प्रदीप, महेन्द्र कुमार, कुलदीप शामिल थे।