लाडनूं में कल 4 घन्टे बिजली बंद रहेगी
लाडनूं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 14 जुलाई गुरुवार को चार घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी। अजमेर डिस्कॉम के अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने बताया कि शिव मंदिर फीडर पर आवश्यक मेंटीनेंस का कार्य होने के कारण गुरुवार को सुबह 6 से 10 तक शिव मंदिर एरिया, जौहरी स्कूल, जैन नरसियां, जोरावरपुरा, नाईयों की बगीची, स्टेशन रोड, बैदों की चकी, तेली रोड, खानपुर, नगर पालिका आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी।