लाडनूं के मगरा बास में बदमाश युवकों का आतंक, घर में घुस महिला सहित परिवार की पिटाई की, एक दर्जन से अधिक लोगों ने गली में लाठियों व सरियों से मारपीट कर सिर फोड़ा, दहशत मचाई,
घर के पास अभद्रता से बोलने व गाली-गलौज करने से टोकने पर बदमाशों ने दिया वारदातों को अंजाम
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां मगरा बांस क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा दूसरों के घरों के पास गंदे व अश्लील बोलने पर घर की महिला द्वारा आपत्ति किए जाने पर घर में घुस कर उसके साथ और महिला के पति व पुत्र के साथ मारपीट करने तथा बाद में वहां आए मौहल्ले के अन्य लोगों पर भी बड़ी संख्या में बदमाश युवकों ने आकर हमला करते हुए लाठियों व सरियों से मारपीट की। पुलिस ने दोनों एफआईआर दर्ज की है, जिनकी जांच सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह कर रहे हैं। पुलिस कै बदमाश युवकों अरफाज खाँ साबुखानी, नजीर खाँ उजीरखानी, फैजल पुत्र इमरान खां, अरमान खां पुत्र असलम खां, रहीस पुत्र नानु छींपा, अरबाज खां कायमखानी, सुभान खां पुत्र आमीन खां और 7-8 अन्य बदमाशों की तलाश है।
तीन युवकों ने घर में घुसकर महिला व पति-पुत्र तीनों को पीटा
प्रकरण की एक रिपोर्ट गोपाल सिंह उर्फ कालू सिंह पुत्र स्व. समदर सिंह जाति रावणा राजपूत निवासी मगरा बास ने पुलिस ने दी, जिसमें बताया गया है कि कल 19 जनवरी को रात्रि में करीब 8.30 बजे उसके घर के बाहर मुल्जिमान अरफाज खाँ साबुखानी, नजीर खाँ उजीरखानी, फैजल पुत्र इमरान खां निवासी लाडनूं बैठे थे तथा मुँह में अभद्र गालियां निकाल रहे थे, तब उसकी पत्नी लिछमा कंवर ने उन्हें वहां बैठने से मना किया, तो मुल्जिमानों ने उसकी पत्नी को गालियां निकाली एवं मारपीट करने लगे। फिर उसकी पत्नी के पीछे ही मुल्जिमान घर में घुस गये और मुल्जिमानों ने उसकी पत्नी, पुत्र कृष्ण सिंह व उसके साथ मारपीट की। उनके हो-हल्ला करने पर राहगीर राजपाल सिंह चौहान बीच-बचाव के लिए आया व तभी पहले से तैयार अन्य 8-10 मुल्जिमान हाथों में लाठियां, सरिये लेकर आये व आते ही सभी ने राजपाल सिंह के साथ लाठियों व सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे राजपाल सिंह के सिर में गम्भीर चोटें आई।पुलिस ने इस रिपोर्ट को धारा 115 (2), 126 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक पर्वतसिंह को सौंपी गई गई।
एक दर्जन बदमाशों ने किया लाठियों-सरियों से हमला कर सिर फोड़ा
दूसरी रिपोर्ट में कानसिंह चौहान पुत्र देवीसिंह चौहान जाति रावणा राजपूत निवासी मगरा बास, लाडनूं ने बताया है कि 19 जनवरी को रात्रि में 8.30 व 9.00 बजे गोपाल सिंह उर्फ कालू सिंह के घर के बाहर चौकी पर अरमान खां पुत्र असलम खां, रहीस पुत्र नानु छींपा, अरबाज खां कायमखानी, सुभान खां पुत्र आमीन खां और 7-8 अन्य बदमाश व झगड़ालू प्रवृत्ति के लड़के बैठे थे तथा मुंह से अभद्र गालियां निकाल रहे थे, तब इन सभी बदमाश लड़कों को राजपाल सिंह चौहान ने अभद्र गालियों निकालने के लिये मना किया। तो सभी मुल्जिमानों ने राजपाल सिंह के साथ लाठियों व सरियों में ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें राजपाल सिंह के सिर में गम्भीर चोट आई है व बीच-बचाव में आये कृष्ण सिंह व वीर सिंह के साथ भी मारपीट की। तब वह राजपाल सिंह को लेकर सरकारी अस्पताल गया और वहां इलाज में व्यस्त हो गया। इस रिपोर्ट पर लाडनूं पुलिस ने धारा 115 (2), 126 (2), 189 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया है। इस रिपोर्ट की जांच भी सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह को दी गई है।







