एक लाख के पार पहुंची ‘कलम कला’, धन्यवाद आप सबको सहयोग के लिए
एक लाख के पार पहुंची ‘कलम कला’,
धन्यवाद आप सबको सहयोग के लिए
प्रिय पाठकों, सहयोगियों, शुभचिंतकों!
आपकी चहेती वेबाईट व मोबाईल एप्प ‘कलम कला’ आप सबके सामुहिक सहयोग से बहुत ही कम समय में 1,00,000 (एक लाख) पाठकों की संख्या को लांघ चुकी है। यह अप्रत्याशित सफलता है, जो आप सबके योगदान से संभव हो पाई है। भविष्य में भी आपका इसी प्रकार सहयोग मिलता रहे, इसकी कामना है। आप ‘कलम कला’ को अपनी आशाओं के अनुरूप ढाल सकते हैं। आप सुझाव दें और हम उनका पालन करेंगे। प्रत्येक सकारात्मक सुझाव को लागू करने करने के लिए हमारी तकनीकी टीम सदैव तत्पर रहेगी। वेब साइट खोलने, देखने या पढने में आने वाली कोई भी परेशानी-समस्या हो तो अवश्य बताएं।
हमारी ‘कलमकला’ एप्प को मोबाईल में डाउनलोड करके सदैव रखें और किसी भी समय तरोताजा समाचार नियमित प्राप्त करते रहें। आप हमें समाचारों व सूचनाओं का सहयोग भी प्रदान कर सकते हैं। आपके सुझावों और सकारात्मक प्रतिक्रियाओं का हमें सदैव इंतजार रहेगा।