विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, आत्महत्या मुक्त राजस्थान की लेंगे शपथ
नागौर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से वर्ष 2022 के विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन (कर्म के साथ आशा जगाना) रखी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा और राज्य नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के निर्देशानुसार 10 सितम्बर शनिवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर सुबह नौ बजे एएनएम प्रशिक्षण की छात्रा प्रशिक्षार्थियों, भारत स्काउट एवं गाइड तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों की ओर से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जागरूकता रैली के बाद आत्महत्या मुक्त राजस्थान की शपथ दिलाई जाएगी। आत्महत्या मुक्त राजस्थान की शपथ जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों, नर्सिंग कॉलेज तथा आशा सहयोगिनियों द्वारा भी ली जाएगी।
इसके बाद शनिवार शाम सात बजे बाद नागौर शहर में जिला कलक्ट्रेट सर्किल तथा पुराना अस्पताल के समक्ष परशुराम सर्किल पर दीप प्रज्जवलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आत्महत्या की वजह से जीवन गंवाने वाले व्यक्तियों की याद में किया जाएगा। इस आयोजन की सफलतम तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल, एफसीएलओ सादिक त्यागी ने भारत स्काउट व गाइड के सीईओ एम. अशफाक पंवार, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि हर्षुल पटेल तथा एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य दामोदर आचार्य व बालमुकुन्द सैनी के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाई।