नागौर लोकसभा के 7 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 19 से 22 मार्च तक होंगे, लाडनूं में सबसे पहले 19 को होगा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नागौर लोकसभा के 7 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 19 से 22 मार्च तक होंगे, लाडनूं में सबसे पहले 19 को होगा

 

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। लोकसभा क्षेत्र नागौर की सात विधानसभा सीटों के लिए इन कार्यकर्ता सम्मेलनों का कार्यक्रम 19 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। इनमें सबसे पहले 19 मार्च को सुबह 10 बजे लाडनूं में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, फिर इसी दिन दोपहर 1 बजे जायल में आयोजित किया जाएगा। 20 मार्च को सुबह 10 बजे नांवा में, फिर दोपहर 1 बजे डीडवाना में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। 21 मार्च को सुबह 10 बजे परबतसर में, फिर दोपहर 1 बजे मकराना में और इसके बाद अगले दिन 22 मार्च को सुबह 10 बजे खींवसर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट द्वारा जारी कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई है। लोकसभा नागौर के लिए भाजपा का ये बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों में भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता, वक्ता, लोकसभा नागौर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा, भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेंन्द्र सिंह ओड़ींट व रामनिवास सांखला, लोकसभा के संयोजक रामाकांत शर्मा, सह संयोजक बुधाराम गरवा, श्याम प्रताप सिंह राठौड़ सहित जिले के सभी भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे।

इनको सौंपी जिम्मेदारी

इन 19 से 22 मार्च तक होने वाले लोकसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों के लिए विधानसभा क्षेत्र वार संयोजक, प्रभारी व पालकों की नियुक्ति की गई है। इसके अनुसार विधानसभा नांवा के लिए संयोजक विजेंद्र सिंह भांवता व गोविंद कुमावत, प्रभारी नवनीत गौड़ व अमन जैन तथा पालक विजय सिंह चौधरी रहेंगे। डीडवाना के लिए संयोजक गोपीकिशन प्रजापत व प्रवीण पुरोहित, प्रभारी नाथूराम कालेरा व गिरधर पलोड़ तथा पालक जितेन्द्र सिंह जोधा होंगे। परबतसर के लिए संयोजक मूल चंद शर्मा व नरेंद्र खंडेलवाल, प्रभारी राजेश गुर्जर व कर्नल नन्द किशोर ढाका तथा पालक मान सिंह किनसरिया होंगे। मकराना के लिए विनय नाथावत व राजेश डारा, प्रभारी रामनिवास दिवाकर व जगदीश पारीक तथा पालक श्रीमती सुमिता भींचर होंगी। लाडनूं के लिए संयोजक श्याम सुन्दर पंवार व नीतेश माथुर, प्रभारी रामकिशन खीचड़ व सुभाष गौड़ तथा पालक करणी सिंह होंगे। जायल के लिए संयोजक रामधन पोटलियाव वेणीगोपाल रतावा, प्रभारी महेंद्र पहाड़िया व फूलचंद टाक तथा पालक श्रीमती डा. मंजू बाघमार होंगी। खींवसर विधानसभा क्षेत्र के लिए संयोजक उम्मेद सिंह व रोशन उपाध्याय, प्रभारी कान सिंह पीपासर व लक्ष्मण देडू तथा पालक रेवतराम डागा होंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
06:13