सीए युवक का शव खेत में फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच जारी लाडनूं के कुम्हारों का बास निवासी युवक है चार्टर्ड अकाउंटेंट, मौत का कारण रहस्य बना

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सीए युवक का शव खेत में फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच जारी

लाडनूं के कुम्हारों का बास निवासी युवक है चार्टर्ड अकाउंटेंट, मौत का कारण रहस्य बना

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां गोपालपुरा मार्ग पर स्थित सिंघीजी की प्याऊ के पास एक खेत में बनी ढाणी में स्थानीय कुम्हारों का बास निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट युवक का शव फंदे से लटका मिला। युवक के शव की जानकारी मिलने पर सुजानगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक परमेश्वर (25) पुत्र माणक चंद शर्मा निवासी शिव मंदिर के पास कुम्हारों का बास लाडनूं सीए था और वह सुजानगढ़ की किसी फर्म में नौकरी करता था। शुक्रवार को वह अपनी स्कूटी लेकर गोपालपुरा व गणोड़ा रोड के चौराहे पर स्थित सिंघी प्याऊ के पास स्थित अपने खेत मे बनी ढाणी में गया था। उसने वहां पास में ही स्थित मंदिरों में दर्शन भी किए थे। उसकी स्कूटी वहां रोड पर खड़ी देख कर लोगों को संदेह हुआ, तो शाम को पता करने पर पास ही खेत में बनी ढाणी के बरामदे में फांसी का फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस सुजानगढ़ के उप निरीक्षक कमलेश कुमार मय जाप्ता और ‘टीम हारे का सहारा’ के संयोजक श्याम स्वर्णकार व एम्बुलेंस चालक नवरत्न बिजारणिया सहित मौके पर पहुंचे तथा शव को उतारकर सुजानगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच सुजानगढ़ पुलिस कर रही है। फंदे पर लटके इस युवक के पैर घुटनों से मुड़ कर जमीन पर टिके दिखाई दे रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements