अच्छे अंकों की पहली सीढ़ी से आगे बढ़ मेहनत से लक्ष्य तक पहुंचें- डा. शेखावत (बीसीएमओ), टैगोर स्कूल निम्बी जोधां में ‘उड़ते परिंदे’ कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान,

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अच्छे अंकों की पहली सीढ़ी से आगे बढ़ मेहनत से लक्ष्य तक पहुंचें- डा. शेखावत (बीसीएमओ),

टैगोर स्कूल निम्बी जोधां में ‘उड़ते परिंदे’ कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। निम्बी जोधां के टैगोर स्कूल संस्थान में आयोजित ‘उड़ते परिंदे’ कार्यक्रम में स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के दसवीं के परीक्षा परिणाम में टॉपर रहे छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी लाडनूं डॉ. शक्ति सिंह शेखावत रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल सिंह सिंधु ने की। बीसीएमओ डा. शक्ति सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि अच्छे अंक प्रतिशत लाना मेहनत की प्रथम सीढी है, लेकिन उसे आगे बरकरार रखते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचना ही असली उपलब्धि होती है। कम प्रतिशत वाले विद्यार्थी भी अपने आप को किसी से कम नहीं आंके, क्योंकि अधिकतर बड़े विभागों में अनेक बड़े पदों पर ऐसे विद्यार्थी मिल जाएंगे, जिनके किसी कारणवश प्रतिशत कम रहे, लेकिन उन्होंने भी अपनी कडी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया। इसलिए, सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत तब तक करनी चाहिए जब तक वो अपना अंतिम लक्ष्य हासिल नहीं कर ले। संस्थान निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने सभी छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इन विद्यार्थियों ने हासिल की उपलब्धि

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा जारी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में टैगोर स्कूल निंबी जोधां के कक्षा 10 के छात्र गोविंद सोनी पुत्र कमल सोनी (लाडनूं) ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल कर निम्बी जोधा को टॉप किया है l इसी प्रकार छात्रा कृष्णा गहलोत पुत्री गोविंद सिंह गहलोत (लाडनूं) ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान व छात्र रमन बाहरिया पुत्र ओमप्रकाश (बालसमंद) ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। टैगोर संस्थान के कक्षा दसवीं में कुल 10 विद्यार्थियो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 37 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक, 65 विद्यार्थियों 70% से अधिक अंक, 93 विद्यार्थियो ने 60% से अधिक अंक हासिल करने के साथ सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने शत-प्रतिशत परिणाम के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दबदबा कायम किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements