जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने प्रकाशचंद बैद, शांतिलाल बरमेचा निर्विरोध ट्रस्टी बने

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने प्रकाशचंद बैद, शांतिलाल बरमेचा निर्विरोध ट्रस्टी बने

लाडनूं (kalamkala.in)। श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के चुनाव में प्रकाशचंद बैद अध्यक्ष चुने गए हैं। वे लगातार दूसरी बार फिर अध्यक्ष पद पर चयनित हुए हैं। ट्रस्टी पद पर शांतिलाल बरमेचा को निर्विरोध चुना गया है। इन चुनावों की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सुपारस बैद ने सम्पन्न करवाई।

इस प्रकार हुई चुनाव प्रक्रिया

चुनाव अधिकारी सुपारस बैद ने बताया कि चुनाव विधिवत रूप से करवाएं गए। अध्यक्ष पद के लिए तीन व्यक्तियों ने नामांकन भरे थे, जिनमें से एक अभ्यर्थी राजेश खटेड़ ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके पश्चात लक्ष्मीपत बैंगानी व प्रकाशचन्द बैद दो उम्मीदवारों के बीच मतदान करवाया गया। यहां ऋषभद्वार सभागार में गुप्त मतदान प्रक्रिया से सम्पन्न इस मतदान में कुल 141 सदस्यों ने भाग लेकर अपने मत डाले।मतगणना में प्रकाशचन्द बैद 72 मतों से विजयी रहे। प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीपत बैंगानी को मात्र 33 मत प्राप्त हुए। तीन मत खारिज हुए। गौरतलब है कि पूर्व में प्रकाशचन्द बैद अध्यक्ष थे। उनके दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर चुनाव हुआ था। जिसमें वे पुन: विजयी रहकर अध्यक्ष बने हैं। इसी तरह ट्रस्टी के चुनाव में भी दो उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज किया था। जिनमें से चन्द्रेश गाेलछा ने अपना नाम वापस ले लिया, जिससे ट्रस्टी पद पर निर्विरोध रूप से शांतिलाल बरमेचा को चुना गया।

आगामी वर्ष रहेगा चुनौती पूर्ण, योगक्षेम वर्ष में होगा आचार्य श्री महाश्रमण का प्रवास

प्रकाश बैद ने विजयी रहने के बाद समाज का आभार जताते हुए कहा कि आने वाला कार्यकाल अत्यन्त महत्वपूर्ण है। वर्ष 2026 में आचार्यश्री महाश्रमण का योगक्षेम वर्ष प्रवास होना है। जिसमें व्यवस्थागत दायित्वों के निर्वहन में स्थानीय सभा के पदाधिकारियों की भूमिका अहम रहेगी। उन्होंने अतिशीघ्र इसके लिए अपनी टीम घोषित करने की बात कही। इस अवसर पर भागचन्द बरड़िया, राजकुमार चौरड़िया, पन्नालाल बैद, राकेश कोचर, महेन्द्र बाफना, मन्नालाल बैद, छत्तरसिंह बैद आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व ट्रस्टी को बधाई दी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में फिशिंग अटैक के जरिए की गई साइबर ठगी की पूरी राशि दिलाई वापिस, दुजार की महिला को पासपोर्ट रिन्यू करवाने का कह करवाई थी 50 हजार की राशि ट्रांसफर, साइबर एक्सपर्ट विक्रम मीणा की सफल कहानी 

Advertisements
Advertisements
Advertisements