सिवरेज परियोजना में श्रमिकों के दोपहर को 3 घंटों तक किया विश्राम का समय, रूडिप द्वारा श्रमिकों की बैठक लेकर गर्मी से बचाव के उपाय बताए और हिदायतें दी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सिवरेज परियोजना में श्रमिकों के दोपहर को 3 घंटों तक किया विश्राम का समय,

रूडिप द्वारा श्रमिकों की बैठक लेकर गर्मी से बचाव के उपाय बताए और हिदायतें दी

लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान अर्बन डवलेपमेंट इंफ्रास्टक्चर प्रोजेक्ट (रूडिप) के तहत लाडनूं क्षेत्र मे ंचल रही सिवरेज परियोजना में गर्मी के दौरान श्रमिकों के स्वास्थ्य व देखभाल को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू के निर्देशन में यहां संचालित की जा रही इस परियोजना के अंतर्गत भीषण गर्मी को देखते हुए श्रमिकों को बचाव के लिए आवश्यक हिदायतें दी गई और कार्य-समय के परिवर्तन के बारे में जानकारी दी गई।

दोपहर में 3 घंटे रहेगा विश्राम

बैठक में बताया गया कि राजस्थान में भीषण गर्मी के कारण कई जगह श्रमिकों की जान को खतरा बन गया और जान जा भी चुकी है। ऐसे में राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार लाडनूं शहर में परियोजना श्रमिकों को कार्य के दौरान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विश्राम करने तथा कार्य करने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तथा 3 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि श्रमिकों के हित के लिए कार्य के दौरान कार्यस्थल पर मेडिकल किट, ठंडा पानी, ओआरएस घोल, आराम हेतु छाया की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बैठक में कार्य करते हुए भी अपने जीवन को सुरक्षित रखने के उपाय एवं स्वास्थ्स की देखभाल का महत्व बताया। बैठक में आरयूआईडीपी से सहायक निर्माण प्रबंधक रामकुमार सिंघल, सोशल सेफगार्ड नवल सिंह, एलएंडटी के साइट इंजीनियर रामधन जाट ने भागीदारी कर श्रमिकों को समस्त जानकारी दी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements