खेत की ढाणी में तारबंदी तोड़ने व फरलिए उखाड़ने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज,
गिरधारीपुरा में रहवासी ढाणी में किया तीन जनों ने सामुहिक हमला
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम गिरधारीपुरा में अपने खेत में ढाणी बना कर रह रहे परिवार को खेत से बेदखल करने एवं वहां लगे पत्थर के फरलिये व तारबंदी उखाड़ने व रहवासी महिलाओं के साथ एवं खेत के मालिक के आने पर मारपीट करने के सम्बंध में जसवंतगढ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है। यह रिपोर्ट मोहनराम जाट (62) पुत्र हेमाराम जाट निवासी गिरधारीपुरा ने करते हुए बताया है कि उसका आपे गांव में स्वामित्व व कब्जासुदा खेत खसरा नंबर 810/71 में वह घर बनाकर अपने परिवार सहित निवास करता है। 15 जून को सुबह 9 बजे घर में उसकी पत्नी पुसीदेवी व बहु भगवानी देवी पत्नी रामनिवास थी। वह खुद खेत में था। तब मुल्जिम आसाराम पुत्र हेमाराम, पतासी देवी पत्नी आसाराम, बलदेवाराम पुत्र आसाराम उसके घर पर आये और घर के बाहर खेत (बाड़ी) में की हुई तारबंदी व रोपे हुए फरलिये रोपे उखाड़ने लगे, इस पर उसकी पत्नी पुसीदेवी व पुत्रवधु भगवानी ने टोका, तो कहा कि यह सारी जमीन उनकी है और यहां से सब फरलिये उखाड़ रहे हंै व तारबंदी तोड़ रहे हंै। तब पत्नी व बहु ने उनको रोकना चाहा, तो सभी मुल्जिमों आसाराम, पतासीदेवी, बलदेवाराम ने उन दोनों महिलाओं के साथ गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की की। इसकी सूचना उसे उसकी पत्नी ने फोन करके बताया तो वह वहां पर पहुंचा। वहां मुल्जिम आसाराम व बलदेवाराम व पतासीदेवी मिलकर उसके खेत के फरलिये उखाड़ रहे थे व तारबंदी तोड़ रहे थे। उन्हें ऐसा करने से मना करने पर उन तीनों मुल्जिमानों ने मिलकर उसके साथ संगीन मारपीट करने लगे। आसाराम ने उसे जमीन पर पटककर उपर बैठ गया तथा थापा-मुक्कों से मारपीट की। बलदेवाराम व पतासी देवी ने मारपीट की। उन सबने उसे मां-बहन की गंदी गालियां भी निकाली। तभी उसकी पत्नी पुसीदेवी व पुत्रवधु भगवानी देवी ने बीचबचाव कर छुड़ाया। उन मुल्जिमानों ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी तथा मुल्जिम आसाराम ने यह भी धमकी दी है कि वह आत्महत्या कर लेगा और उसे झूठे मुकदमों में फंसा देगा। पुलिस ने इस रिपोर्ट को 447, 323, 504, 427 भादस के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल भारमल कर रहे हैं।