डाढाली करणी माता मंदिर की चौदस की फेरी में बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुजन, हर दिन यहां उत्सव है, जगाता है हरेक में भक्ति के भाव

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

डाढाली करणी माता मंदिर की चौदस की फेरी में बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुजन,

हर दिन यहां उत्सव है, जगाता है हरेक में भक्ति के भाव

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां डीडवाना रोड पुलिया के पास स्थित डाढाली करणी माता मंदिर के प्रति जन-जन में नित्यप्रति बढ़ती आस्था और विश्वास के कारण यहां रोज एक न एक उत्सव चलता ही रहता है। यहां प्रतिदिन शाम को भक्तों के लिए भक्तों की तरफ से शर्बत, ज्यूस, मिल्क रोज, गन्ना रस आदि की व्यवस्था रहती है। यहां हर महीने चौदस (चतुर्दशी) के अवसर पर मंदिर परिसर की सुदीर्घ परिक्रमा फेरी का आयोजन किया जाता है। इसे माता के ओरण की फेरी कहते हैं। हर महिने चांदनी चौदस के दिन यह 600-600 मीटर की प्रति फेरी से कुल 11 फेरी माता के ओरण की लगाई जाती है। दिन और रात की दो फेरी होती है। बड़ी संख्या में भक्त सम्मिलित होते हैं और परिक्रमा को सामुहिक रूप से पूरी करते हैं। इसके अलावा साल में दो बार 36 किलो मीटर की परिक्रमा भी लगाई जाती है। इसे ‘संकट की फेरी’ कहा जाता है। कहते हैं कि संकट की फेरी कही जाने वाली इस फेरी को सच्चे मन लगाने से भक्तों के कोई भी रोग-शोक समूल कट जाते हैं। हाल ही में हुई चौदस की परिक्रमा में यहां बड़ी संख्या में भक्त जन शामिल हुए और अपनी-अपनी फेरी पूरी की। इन फेरियों में उमड़ते लोगों को देख कर यहां से गुजरने वाले वाहन चालक, यात्रीगण और राहगीर सभी अचम्भित हैं और भक्तों की भावनाओं के समक्ष हर कोई अनायास ही नतमस्तक हो जाता है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements