लाडनूं के करंट बालाजी चौराहा के एक्सीडेंट जोन की समस्या के हल के लिए भाजपा नेता करणी सिंह ने भेजा सरकार को प्रस्ताव
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। भाजपा नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर करणी सिंह ने उप मुख्यमंत्री सार्वजनिक निर्माण विभाग दिया कुमारी को पत्र देकर लाडनू के नेशनल हाईवे सं. 58 पर मंगलपुरा करंट बालाजी चौराहा पर ऑवरब्रिज बनाने की मांग की है। करणीसिंह ने लिखा है कि लाडनूं के मंगलपुरा करंट बालाजी चौराहा (नेशनल हाईवे नं. 58) पर प्रतिदिन 5-6 एक्सीडेन्ट हो जाते हैं। यह चौराहा व्यस्तम होने के कारण बहुत ज्यादा एक्सीडेन्ट होते हैं। इसलिए इस चौराहा पर ऑवरब्रिज बनाने की स्वीकृति जारी की जावे।
इस एक्सीडेंट जोन के हल को लेकर लम्बे समय से चल रहा है संघर्ष
गौरतलब है कि करंट बालाजी चौराहा लाडनूं का सबसे ख़तरनाक दुर्घटना जोन बना हुआ है, यहां अब तक करीब 100 मौतें हो चुकी और सैंकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इस चौराहे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उपाय करने की मांग को लेकर लोग लम्बे समय से आंदोलनरत रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस चौराहे पर सर्किल बनाने की मांग को लेकर चौराहे पर धरना-प्रदर्शन भी किया था और कुछ देर के लिए जाम भी लगाया था। जन संघर्ष समिति ने भी अनेक ज्ञापन देकर एक्सीडेंट की समस्या के हल के लिए प्रशासन के समक्ष अनेक सुझाव प्रस्तुत किए थे। इनमें डिवाइडर लगाने, सर्किल बनाने, अंडर पास बनाने, ट्रेफिक लाईट लगाने आदि शामिल थे। विधायक मुकेश भाकर ने भी अपने पूर्व कार्यकाल में इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। अब लम्बे समय बाद भाजपा नेता करणी सिंह ने इस चौराहे की समस्या के समाधान की सुध ली है, इससे लोगों में उम्मीद जगी है कि शायद अब उन्हें इस एक्सीडेंट जोन से मुक्ति मिलेगी।