ब्रेकिंग न्यूज़-
लाडनूं सीआई महीराम विश्नोई को किया लाईन हाजिर,
उनके कब्जे से पोक्सो एक्ट का मुल्जिम हो गया फरार, जयपुर से लेकर लौट रहे थे लाडनूं
लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना लाडनूं में पदस्थापित सीआई महिराम विश्नोई को जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने लाईन हाजिर कर दिया है। उनके कब्जे से एक पोक्सो एक्ट का मुलजिम फरार हो गया था। गत 11 जून को जयपुर से अपने ननिहाल आई एक नाबालिग लड़की को तहसील के ग्राम धूड़ीला से जयपुर से बाईक लेकर आए एक युवक ने अपहरण कर लिया था,जिसका मामला लाडनूं पुलिस थाने में दर्ज था और जांच अधिकारी स्वयं थानाधिकारी महीराम विश्नोई कर रहे थे। उन्होंने जयपुर के सांगानेर से लड़का-लड़की दोनों को दस्तयाब किया और युवक को मेड़ता के पोक्सो कोर्ट में हाजिर करने के बाद उसे लेकर जयपुर गए और वारदात में प्रयुक्त बाईक बरामद की। मुलजिम को लेकर वापस लौटते समय जयपुर के रामगंज इलाके में रोड जाम के दौरान मौका पाकर मुलजिम रोहित जाट गाड़ी से कूद कर फरार हो गया। इस मामले में एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीआई महीराम विश्नोई को लाईन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच करवाई जा रही है।
