लाडनूं में भक्ति भाव से मनाया जा रहा है अष्टन्हिका पर्व, पांचवें दिन लोगों ने लिया उत्साह के साथ हिस्सा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में भक्ति भाव से मनाया जा रहा है अष्टन्हिका पर्व,

पांचवें दिन लोगों ने लिया उत्साह के साथ हिस्सा

शरद जैन ‘सुधांशु’। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में अष्टानिका पर्व के पांचवें दिन जैन समाज के लोगों ने हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से भाग लिया। जैन समाज के मंत्री विकास पांड्या ने बताया कि इस पावन पर्व पर जैन समाज के लोगों द्वारा प्रातः श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा विधि-विधान पूर्वक किया जा रहा है। दोपहर में पंचमेरू, नंदीश्वर द्वीप विधान की पूजा उत्साह पूर्वक हो रही है। अनुष्ठान के पांचवें दिन समाज के लोगों ने उत्साह के साथ सम्मिलित होकर श्रीजी की आराधना कर पुण्यार्जन किया। समाज के उपमंत्री अंकुश सेठी ने बताया कि इस अनुष्ठान में नरेंद्र कासलीवाल, प्रकाश पांड्या, दीपक, अंकुर चूड़ीवाल, आकर्ष जैन, विजय जैन सागर, विशाल सेठी, अनुराग सेठी, रजनीश मच्छी, बाबूलाल सेठी एवं महिला वर्ग में सुशीला कासलीवाल, अंजना पांड्या, पुष्पा बागड़ा, सुमन कासलीवाल, चंदा कासलीवाल, पुष्पा सेठी, शारदा गंगवाल आदि प्रमुख लोग हिस्सा ले रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements