लाडनूं में शांतिपूर्ण निकाला गया ईद मिलाद जुलूस, पुलिस व नगर पालिका रहे चाक-चौबंद,
शहरिया बास मदरसा से शुरू होकर उमराव सैयद की दरगाह पर हुआ जुलूस सम्पन्न
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान मुस्लिम युवा संगठन के तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। जुलूस को शहरिया बास के इस्लामिया मदरसे से पार्षद इदरीश खान, खान राणा जी व हबीब खान ने सुबह 9 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए। युवा वर्ग के कार्यकर्ता धार्मिक झंडों के साथ तिरंगा झंडा हाथों में लेकर लहराते हुए निकले। शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर जुलूस का लोगों स्वागत किया तथा पेयजल, शरबत, फल आदि की व्यवस्था जुलूसार्थियों के लिए की गई। दलित नेता कालूराम गैनाणा, मो. मुश्ताक खान कायमखानी आदि ने भी जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत-सम्मान किया। जुलूस में वालंटियर्स सजगता से सक्रिय रहे, वहीं पुलिस बल ने सतर्कता के साथ व्यवस्थाएं बनाए रखी। नगर पालिका ने इस अवसर पर पूरे मार्ग पर सफाई और आवारा पशुओं के नियंत्रण का बेहतर इंतजाम बनाए रखा।
सलातो सलाम पढ़ कर हुआ कार्यक्रम सम्पन्न
राजस्थान मुस्लिम युवा संग़ठन के अध्यक्ष रोशन खान दायमखानी ने बताया कि ईद ए मिलाद जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए दरगाह उमराव शहीद पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस पर यह यह अजीमोशान जुलूस राजस्थान मुस्लिम युवा संगठन की सरपरस्ती में निकाला गया। दरगाह उमराव शहीद गाज़ी पर सलातो सलाम पढ़कर देश में अमन व शान्ति की दुआ के साथ जुलूस का समापन किया गया। इस अवसर पर रोशन खान दायमखानी, हुसैन खान सलेमखानी, इदरीस उर्फ अज्जू, रियाज़ खान, अलादीन खान, रुस्तम खान, असलम बडगुजर, फारुख शेख, अख्तर भाटी, अय्यूब, उस्मान, इकराम खानजादा, हाफिज लइक अहमद आदि उपस्थित रहे।
