लाडनूं में पीएम आवास योजना एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया शुभारंभ,
उपखंड परिसर में किया स्वच्छता का शुभारंभ, प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृतियां, प्रथम किश्त, मकानों की चाबियां सौंपी
लाडनूं (kalamkala.in)। प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2024 का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत समिति लाडनूं को दिए गए 243 आवास बनाने का लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत 243 स्वीकृतियां जारी की गयी और उनकी प्रथम किश्त के 15-15 हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित किए गए। इस अवसर पर वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास पूर्ण करने पर लाभार्थियों को पूर्णता प्रमाण पत्र व प्रतीकात्मक आवास की चाबी भी प्रदान की गयी।
स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया शुभारंभ
कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ स्वच्छता की शपथ लेकर उपखण्ड कार्यालय से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक अलग-अलग गतिविधियों का संचालन नगरपालिका व ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान हनुमान राम कासनिया, अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र कुमार मीणा, नायब तहसीलदार राकेश शर्मा, नायब तहसीलदार असलम खां, नायब तहसीलदार, मुस्ताक खां, पंचायत समिति सदस्य यज्ञदत शर्मा, राधेश्याम सांखला, रामनिवास रलिया, लालचंद कुमावत सहायक विकास अधिकारी, एसीबीईओ रामचंद्र भाटी, ब्लॉक समन्वयक रामनिवास व अन्य कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित हुए।