लाडनूं में नगरपालिका द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान से लाभान्वित हो रहे हैं विभिन्न वार्ड और नागरिक गण, वार्ड सं. 25 में की गई सफाई पर पार्षद सुमित्रा आर्य ने जताया आभार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में नगरपालिका द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान से लाभान्वित हो रहे हैं विभिन्न वार्ड और नागरिक गण,

वार्ड सं. 25 में की गई सफाई पर पार्षद सुमित्रा आर्य ने जताया आभार

लाडनूं (kalamkala.in)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका लाडनूं द्वारा चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत सभी वार्डों के चिह्नित स्थलों आदि को स्वच्छ बनाने में सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला के नेतृत्व में सफाईकर्मियों की पूरी टीम लगी हुई है। इसी के तहत शहर के वार्ड संख्या 25 में पार्षद सुमित्रा आर्य के निर्देशन में स्वच्छता के लिए कार्य किया गया। यहां श्रीराम सोनी के मकान के सामने लम्बे समय से पड़े मलबे के बड़े ढेर को ट्रेक्टर ट्राली से उठाया गया। मलबे के वहां गहरा जम जाने से एक गैंती मंगवाई गई और मलबे को गैंती से पोला बना कर उठाया गया। मलबा इतना अधिक था कि एक ही जगह से एक ट्रोली भर गई। इस स्थान के अलावा आस पास की अन्य गलियों में भी सफाई-हलके की मदद से झाड़ू-बुहारी कर सफाई की गई और वहां से कचरा भी हटाया गया। इस प्रकार अभियान के तहत वार्ड 25 को स्वच्छ बनाने में सफलता मिली। पार्षद सुमित्रा आर्य ने बताया कि सरकार की स्वच्छता ही सेवा योजना सबके लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है। इसके अन्तर्गत लाडनूं नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का लाभ पूरे शहर को मिल रहा है। अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए उन्होंने पालिकाध्यक्ष रावत खां, कनिष्ठ अभियंता दीपक मीणा, सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला एवं जमादारों व सफाईकर्मियों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

देश के लिए महत्वपूर्ण कदम- राजस्थान को मिलेगा अब सिंधु नदी का पानी, तेजी से चल रहा है काम, अगले 3 साल में मिल जाएगा सिंधु का पानी, पाकिस्तान से हुई संधि निलम्बित, जागेगा राजस्थान का भाग्य, नहरों के जरिये आएगा सिंधु नदी का पानी राजस्थान

नागौर की पहचान बन चुके हैं ‘मामा के मिर्ची-बड़े’, एक बार चखा तो मन कहेगा- और दो, इस मिर्ची बड़े के अनोखे स्वाद के दीवाने हैं लोग, रमेश सांखला चला रहे हैं नागौर की यह 60 साल पुरानी दुकान, यहां मसालों के लिए प्रयुक्त होते हैं मिट्टी के बर्तन और तलने के लिए केवल मूंगफली का तेल