लाडनूं के सुनारी रोड स्थित श्मशान भूमि पर पूर्वजों की स्मृति में बनवाया विश्राम गृह,
लदौया परिवार ने विश्राम गृह बनवा कर करवाया लोकार्पण
लाडनूं (kalamkala.in)। श्राद्ध पर्व पर अपने पूर्वजों की तृप्ति के लिए अनेक विधान किए जाते हैं, लेकिन पूर्वजों की स्मृति को स्थाई बनाने और समाज में भी पहचान कायम करने के लिए वंशजों द्वारा परोपकार के कार्य किए जाएं, तो उनको सच्चा श्राद्ध कहा जा सकता है। लाडनूं में विश्वकर्मा जांगिड़ समाज के लदौया परिवार द्वारा इसी का उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। आश्विन मास के श्राद्ध पक्ष को सार्थक करते हुए इन्होंने अपने पूर्वजों को पूजनीय मान कर उनकी स्मृति में यहां सुनारी रोड़ स्थित मोक्षधाम श्मशान भूमि पर सर्वजन के लिए उपयोगी विश्राम गृह का निर्माण करवाया है।
लोकार्पण करवाया
यह विश्राम गृह इन्होंने अपने पूर्वज स्व. दादाजी पूसाराम, हरजीराम लदोया जांगिड़ व पिताजी स्व. प्रतापमल, पूनमचंद, मदनलाल, तेजकरण, भ्राता-नन्दलाल, राधकिशन, गुलाबजी, गोरधनजी की स्मृति में शमशान भूमि में निर्मित करवाया। निर्माण कर्ताओं में राजकुमार, रामस्वरुप, गोपाल, ओमप्रकाश मिश्रीलाल, सुशील कुमार, नवरंगलाल, मनोज, राधेश्याम, देव, हरमन्त लदौया जांगिड़ शामिल हैं। इनके आर्थिक योगदान से यह निर्माण कार्य किया गया है। इस जयश्री विश्वकर्मा विश्राम गृह का लोकार्पण लदौया परिवार द्वारा श्राद्ध पक्ष सम्पन्न होते ही नवरात्रा प्रारम्भ पर गुरुवार 3 अक्टूबर को सुनारी रोड श्मशान भूमि में करवाया गया। अब लोकार्पण के बाद सभी लोग इसका उपयोग कर पाएंगे।
