सत्य, संयम और निष्ठा से जीने की प्रेरणा मिलती है अणुव्रत से- प्रो. त्रिपाठी,
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत प्रथम दिन मनाया अणुव्रत प्रेरणा दिवस
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय अणुव्रत समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को अणुव्रत प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया। यहां बड़ा बास स्थित मौलाना आजाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा अणुव्रत के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक बहादुर खान मोयल का सम्मान अणुव्रत समिति द्वारा किया गया।
समाज व जीवन को बेहतर बनाने का आंदोलन है अणुव्रत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने अणुव्रत के सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अणुव्रत के माध्यम से जीवन में सच्चाई, निष्ठा, और संयम के साथ जीने की प्रेरणा मिलती है। विशेष वक्ता के रूप में डॉ. वीरेंद्र भाटी मंगल ने अणुव्रत के महत्व पर प्रकाश डाला और अणुव्रत को समाज व जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अणुव्रत से विचारों, शब्दों और कार्यों में सच्चाई और निष्ठा के साथ जीने की प्रेरणा मिलती है।
सबको दिलाया अणुव्रत का संकल्प
समिति के संरक्षक शांतिलाल बैद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अणुव्रत की प्रतिज्ञा दिलाई और अपने जीवन में अणुव्रत के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प करवाया।समिति के मंत्री अब्दुल हमीद मोयल ने प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ संगठन मंत्री नवीन नाहटा ने अणुव्रत गीत प्रस्तुत करके किया। इस अवसर पर विद्यार्थी एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
