डीडवाना में शहीदों के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों की रैली 24 को, तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शहीद परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों की रैली का 24 नवम्बर को राजकीय स्टेडियम में आयोजन किया जाने के लिए तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारियों की एक बैठक रखी गई। जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन पुखराज सैन की अध्यक्षता में आयोजित इस तैयारियों की समीक्षा सम्बंधी बैठक में रैली के सफल आयोजन के लिए सेना के साथ समन्वय कर अपने-अपने विभाग से संबंधित दी गई जिम्मेदारियों को पूर्ण किए जाने बाबत कलेक्टा सैन ने निर्देश दिए। उन्होंने रैली में भाग लेने वाले विभागों को अपने-अपने नोडल ऑफिसर नियुक्त किए जाने बाबत कहा। इस एक्स सर्विस मैन रैली के मध्यनजर राजकीय स्टेडियम की मरम्मत आवश्यक रखरखाव, स्टेडियम में साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाएं किए जाने के संबंध में नगरपरिषद डीडवाना को निर्देश दिए गए। रैली में सेना के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्थाओं के लिए उपखण्ड अधिकारी डीडवाना को और रैली स्थल पर पहुंचने वाले बुजुर्ग एक्स सर्विसमैनों के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्थाएं करने के लिए समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न विभागो से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु रजिस्टर संधारण कर सभी शिकायतों का निस्तारण समय पर किए जाने के निर्देश भी दिए गए। रैली में आर्मी की ओर से एक्स सर्विसमेन रैली के लिए नोडल ऑफिसर मेजर प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि आर्मी की स्पर्श सेल द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम-ग्राम जनसम्पर्क कर भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिएप्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना एवं कुचामन, उपखण्ड अधिकारी डीडवाना, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग डीडवाना-कुचामन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डीडवाना-कुचामन व अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य सैन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
