लाडनूं नगर पालिका में डिस्कॉम के 2 करोड़ 63 लाख की बकाया, 7 दिन बाद पूरा शहर डूब जाएगा अंधेरे में,
नगर पालिका द्वारा भुगतान नहीं करने पर सभी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने की तैयारी
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर की सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था समूची ठप्प होने जा रही है और पूरा लाडनूं शहर अंधेरे में समा जाएगा। यह स्थिति नगर पालिका द्वारा अजमेर विद्युत वितरण निगम की करोड़ों की बकाया राशि नहीं चुकाए जाने के कारण पैदा हुई है। नगर पालिका को निगम की ओर से बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद बकाया राशि का कोई चुकारा नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका में स्ट्रीट लाइट के दो सालों के कुल 2 करोड़ 63 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं। निगम के सहायक अभियन्ता (पवस) राकेश कुमार मीणा ने बताया कि निगम की ओर से नगर पालिका को आठ नोटिस दिए जा चुके और अब अंतिम नोटिस भी दिया जा चुका है। अगर अब भी नगर पालिका ने भुगतान करने में कोताही बरती तो सात दिनों के बाद शहर की समस्त स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इससे शहर की सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था प्रभावित होगी और शहर अंधेरे में डूब जाएगा, जिसके लिए पालिका-प्रशासन ही पूर्ण रूप से जिम्मेदार रहेगा। सहायक अभियंता राकेश मीणा ने बताया कि नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को लाडनूं की पब्लिक स्ट्रीट लाइट के विद्युत बिलों का भुगतान करने हेतु पत्र क्रमांक 287 दिनांक 22-06-2023, पत्र क्रमांक 361 दिनांक 14-07-2023, पत्र क्रमांक 533 दिनांक 05-09-2023, पत्र क्रमांक 650 दिनांक 04-10-2023, पत्र क्रमांक 838 दिनांक 14-12-2023, पत्र क्रमांक 961 दिनांक 31-01-2024, पत्र क्रमांक 1082 दिनांक 11-03-2024, पत्र क्रमांक 376 दिनांक 19-07-2024 एवं पत्र क्रमांक 648 दिनांक 1.10.2024 के रूप में नोटिस दिए जा चुके हैं।विद्युत विभाग इन विभिन्न पत्रों के अलावा स्वयं भी पालिका कार्यालय कई बार सूचित किया जा चुका है, फिर भी नगर पालिका इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।
कनेक्शन काटने का निर्णय डिस्कॉम चैयरमेन का
सहायक अभियंता मीणा के अनुसार गत 3 जनवरी को डिस्कॉम जयपुर के अध्यक्ष के आदेशों में सभी क्षेत्रीय अधिकारियों एवं स्थानीय निकायों को यह स्पष्ट करने के निर्देश हैं कि शहरी क्षेत्र से वसूल की गई अर्बन सेस की धनराशि सीधे सरकार के पास जाती है। अतः जिला प्रशासन और नगरपालिका अधिकारियों को बकाया जमा करने के लिए स्पष्ट किया जाना चाहिए तथा 5 दिन के भीतर राशी जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काट दिया जाए और इसके परिणामों के लिए पी.एस.एल प्राधिकरण पूरी तरह जिम्मेदार होगा। उन्होंने नगर पालिका को दिए गए अंतिम नोटिस में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 56 के तहत बिना किसी अन्य सूचना के तत्काल प्रभाव से विद्युत सम्बन्ध विच्छेद कर दिए जाने की चेतावनी दी है।इससे लाडनूं नगरपालिका क्षेत्र में अंधेरा होने से असुविधाजनक स्थिति पैदा होने की समस्त जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होने के लिए सचेत किया गया है। एईएन ने बताया कि दीपावली होने से नागरिक हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अब तक कनेक्शन नहीं काटे थे, लेकिन अब आगामी सात दिनों में पूर्ण भुगतान नहीं किया जाने पर शहर के स्ट्रीट लाइटों के सभी कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
इनका कहना है-
दो महीने से ईओ नहीं था
नगर पालिका ने विद्युत निगम को 5 लाख चुकाए हैं और नगर पालिका के पास भुगतान आने पर और भुगतान कर दिया जाएगा। दो माह से नगर पालिका में ईओ का पद खाली चल रहा था। अब अतिरिक्त चार्ज के रूप में ईओ आए हैं। उनके यहां आने व सरकार से पैसा मिलने पर भुगतान कर दिया जाएगा। शहर में बिजली के करीब 5 हजार खंभों और करीब 400 ट्रांसफर लगे हुए हैं। उनका यूजर चार्ज विद्युत वितरण निगम में बकाया चल रहा है। निगम को उन्हें कम करके हिसाब बताना होगा।
– रावत खान लाडवाण, अध्यक्ष, नगर पालिका, लाडनूं।
