लाडनूं में गुर्जर समाज के भवन व छात्रावास निर्माण के लिए भूमिपूजन व शिलान्यास समारोह 7 दिसम्बर को, रामस्नेही संत श्री धीरजराम जी महाराज के सान्निध्य व कर कमलों से होगा समस्त कार्यक्रम

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में गुर्जर समाज के भवन व छात्रावास निर्माण के लिए भूमिपूजन व शिलान्यास समारोह 7 दिसम्बर को,

रामस्नेही संत श्री धीरजराम जी महाराज के सान्निध्य व कर कमलों से होगा समस्त कार्यक्रम

लाडनूं (kalamkala.in)। समस्त गुर्जर समाज की ओर से श्री देवनारायण सेवा समिति लाडनूं के तत्वावधान में लाडनूं में गुर्जर भवन एवं छात्रावास के निर्माण के लिए हवन, भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन 7 दिसम्बर शनिवार तदनुसार शुभ मिति मार्गशीर्ष सुदी षष्ठी, वि.स. 2081 को किया जाएगा। गुर्जर समाज के युवा कार्यकर्ता करण गुर्जर ने बताया कि इस प्रस्तावित गुर्जर समाज भवन व छात्रावास का निर्माण मगरा बास स्थित देवनारायण कॉलोनी में किया जाएगा। इसके लिए शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन संतश्री धीरज रामजी महाराज (रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपूरा भीलवाड़ा) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 9.15 बजे 9 कुण्डीय गायत्री हवन एवं भूमी पूजन किया जाएगा तथा शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 1:15 बजे से होगा। समारोह में संत धीरजराम जी महाराज के अलावा लाडनूं के गायत्री परिवार के सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements