अपराधों की रोकथाम के लिए बाहरी लोगों के डेरों पर सर्च अभियान और वाहनों पर काले शीशे और नम्बर प्लेट में बदलाव पर पुलिस की सख्ती, थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी के नेतृत्व में चल रहा है वारदातों पर अंकुश के लिए विशेष अभियान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अपराधों की रोकथाम के लिए बाहरी लोगों के डेरों पर सर्च अभियान और वाहनों पर काले शीशे और नम्बर प्लेट में बदलाव पर पुलिस की सख्ती,

थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी के नेतृत्व में चल रहा है वारदातों पर अंकुश के लिए विशेष अभियान

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर डेरा डाले बैठे बाहरी लोगों की विभिन्न स्थानों पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों और टेंट-डेरों में सर्च अभियान संचालित किया जा रहा है। साथ ही शहर व क्षेत्र में काले शीशों वाले वाहनों, सेफ्टी गार्ड के रूप में वाहनों में अवैध रूप से लगवाए गए लोहे के गाडर, बिना नम्बरी अथवा नम्बर प्लेट पर नम्बरों के अलावा अन्य कुछ अंकित किए वाहनों की जांच पड़ताल सख्ती से की जा रही है।

बाहर से आकर डेरा डाले लोगों के दस्तावेजों की तस्दीक जारी

थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी के नेतृत्व में पुलिस ने हाल ही में रेलवे स्टेशन के पास, रेलवे ओवरब्रिज के पास और गौरव पथ रोड व करंट बालाजी रोड के ईर्द-गिर्द बाहरी लोगों के लगाए गए डेरों में संदिग्ध लोगों को चिह्नित करने के लिए अभियान चलाया है। पुलिस द्वारा क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ियों की तलाशी लेने का सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। इस जांच अभियान से अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जाना संभव होगा। पुलिस ने इस अभियान के तहत झुग्गी-झोपड़ियों और डेरों में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच की और उनके रहवास के मूल स्थान की तस्दीक की।

वाहनों से मनमानी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

इस सर्च अभियान के अलावा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का अभियान भी थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी के नेतृत्व में शुरू किया है। इसके तहत शहर में घूम रही काले शीशों और लोहे के गाटर लगी गाड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर गड़ी हुई है। काले शीशों के अलावा वाहनों पर नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय अन्य कुछ भी लिखवाने की अवैध गतिविधि को लेकर भी पुलिस सजग है और जांच कैसे दौरान ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है। हर तरह से मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस अब कार्रवाई करेगी। बाईकों, कारों आदि पर लोग नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय अपनी जाति, पद, नारा, नाम आदि कुछ भी मनमर्जी से लिखवा रहे हैं और बाइक के साइलेंसर को भी मोडिफाइड कर रखा है, ऐसे बाइक सवारों के खिलाफ नियमों की धज्जियां उड़ाने, सार्वजनिक स्थानों पर अपना रौब झाड़ने पर पुलिस अब सख्ती से पेश आते हुए कार्रवाई करेगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements