लाडनूं में कंटेनर व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों चालक केबिनों में फंसे, एक चालक की मौत हुई और दूसरा गंभीर घायल, पत्थरों से ओवरलोड ट्रेक्टर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, हाईवे बचाव टीम की लापरवाही आई सामने, दो घंटे रहा हाईवे जाम

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में कंटेनर व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों चालक केबिनों में फंसे, एक चालक की मौत हुई और दूसरा गंभीर घायल,

पत्थरों से ओवरलोड ट्रेक्टर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, हाईवे बचाव टीम की लापरवाही आई सामने, दो घंटे रहा हाईवे जाम

लाडनूं (kalamkala.in)। एक पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर को बचाने के चक्कर में एन.एच. 58 के निम्बी जोधां रोड पर पंवार कृषि फार्म के समीप दो वाहनों एक ट्रक व एक कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत में केबिन में फंसे कर एक चालक की मौत हो गई और दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद सहायता के लिए एन.एच.ए.आई. की टीम के समय पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। करीब आधे घण्टे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी व आमजन के सहयोग से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के केबिनों में फंसे चालकों को बाहर निकाला। उन्हें 108 एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय लाडनूं पहुंचाया गया। इन चालकों में से एक चालक सुरेन्द्र की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा चालक सुरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हाई सेंटर के लिए रैफर किया गया है। इनमें से एक कंटेनर हरियाणा से और दूसरा ट्रक नोखा से आ रहा था। कंटेनर नं. एचआर 67- 5049 का चालक जींद हरियाणा निवासी हैं और उसकी हालत गंभीर है। उसके हाथ पर सुरेंद्र नाम लिखा हुआ है।

पत्थर बिखरने से दो घंटे जाम रहा हाईवे

जानकारी मिली है कि पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर को बचाने के चक्कर में यह भीषण हादसा हो गया। इस ट्रेक्टर के भी पलट जाने से हाईवे पर पत्थर बिखर गए और वहां यातायात बाधित होने से हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। इस जाम को पुलिस ने दो घंटों की मशक्कत के बाद फिर से यातायात बहाल करवाया। इस हादसे की सूचना मिलते ही निम्बी जोधां पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी और लाडनूं पुलिस थाने के सीआई राजेश डूडी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रकों के केबिनों से चालकों को निकाल कर उन्हें लाडनूं के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

हाईवे बचाव टीम ने बरती पूरी लापरवाही

निम्बी जोधां में हुए इस हादसे में घायलों की मदद के लिए एनएचएआई टीम की लापरवाही नजर आई। हाईवे की ट्रेन लेकर करीब डेढ़ घंटे तक नहीं टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई। इन हादसे के शिकार हुए ट्रकों के केबिनों में चालक फंसे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर आकर आमजन के सहयोग और जेसीबी की मदद से ट्रकों के केबिनों में फंसे इन दोनों चालकों को बाहर निकाला और उन्हें लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। बताया गया है कि दुर्घटना स्थल से निम्बी जोधां का टोल प्लाजा है मात्र सात किमी की दूरी पर स्थित है, जहां क्रेन, एम्बुलेंस आदि समस्त सुविधाएं पूरी टीम सहित मौजूद रहती हैं। यहां यह भी गौरतलब है कि इस एन.एच. 58 हाइवे पर दो स्थानों पर टोल टेक्स की वसूली की जाती है, फिर भी लापरवाही बरती जानी उचित नहीं है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements