दिव्यांगजनों को 45 स्कूटी के अलावा कृत्रिम-अंग उपकरण व एमआर किट, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर का वितरण, 6610 निर्माण श्रमिकों को 8.18 करोड़ की राशि वितरित, डीडवाना में जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दिव्यांगजनों को 45 स्कूटी के अलावा कृत्रिम-अंग उपकरण व एमआर किट, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर का वितरण, 6610 निर्माण श्रमिकों को 8.18 करोड़ की राशि वितरित,

डीडवाना में जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित

डीडवाना (kalamkala.in)। प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित उत्सव के तहत रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर पुखराज सेन, अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, जनप्रतिनिधि जितेन्द्र जोधा सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग उपकरण, रोडवेज बस पास, एमआर किट का वितरण किया गया तथा दिव्यांगों को स्कूटी भी प्रदान की गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 245 दिव्यांगजनों को सहायक अंग उपकरण वितरित किए गए। 45 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की गई।

6610 निर्माण श्रमिकों को 8.18 करोड़ की राशि वितरित

इस अवसर पर श्रम सहायक आयुक्त राकेश कुमार मीणा ने बताया कि जिले में 6610 निर्माण श्रमिकों को 8 करोड़ 18 लाख 12 हजार 178 रुपये की धनराशि हस्तान्तरित की गई। उन्होंने बताया कि मृत्यु सहायता योजना के तहत मंजू देवी पत्नी स्व. प्रेमाराम को 2 लाख रूपये, निर्माण श्रमिकों को निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत निर्माण श्रमिक ओमप्रकाश पुत्र दाना राम को 41 हजार रूपये, भगवानाराम पुत्र कालू राम को 19 हजार रूपये, भींवा राम पुत्र राम नारायण को 18 हजार रूपये, मोहन सिंह पुत्र आनन्द सिंह को 34 हजार रूपये डीबीटी के तहत उनके खातों में राशि हस्तांतरित करके प्रमाण पत्र दिये गये। निर्माण श्रमिकों का पंजीयन एवं सहायता कार्य ऑनलाईन निर्माण श्रमिक अपनी एसएसओ आईडी से अथवा ई-मित्र के माध्यम से किया जा सकता है। निर्माण श्रमिकों की सुविधा हेतु कार्यालय में श्रमिक सुविधा केन्द्र खोला हुआ है, जिसमें आने वाले श्रमिकों को योजनाओं/आवेदनों की जानकारी प्रदान जाती है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements