महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं की पूरी निगरानी रखें सुरक्षा सखियां- एडि. एसपी हिमांशु शर्मा, लाडनूं पुलिस थाने में सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र व ग्राम रक्षकों की बैठक आयोजित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं की पूरी निगरानी रखें सुरक्षा सखियां- एडि. एसपी हिमांशु शर्मा,

लाडनूं पुलिस थाने में सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र व ग्राम रक्षकों की बैठक आयोजित

लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना स्तरीय सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक व पुलिस मित्र सदस्यों की एक बैठक यहां थाना परिसर में एडिशनल पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शनिवार को आयोजित इस बैठक में एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने सुरक्षा सखी के दायित्व बताते हुए कहा कि महिलाओं व बालिकाओं के साथ पुलिस का संवाद स्थापित करने में सुरक्षा सखियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। साथ ही जिस मौहल्ले या क्षेत्र में निवास करते हैं, वहां बच्चियों, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अप्रिय घटनाओं से पुलिस को सूचित करना चाहिए। बालिकाओं व महिलाओं से सम्बंधित सभी समस्याओं की जानकारी रखेंगे तथा स्थानीय पुलिस के साथ उचित समाधान के प्रयत्न करेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह, मानव तस्करी, क्षेत्र में लापता बच्चे, मादक पदार्थों के सेवन तथा स्कूल या कालेजों में अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी स्थानीय पुलिस को देवें। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम रक्षकों और पुलिस मित्रों के दायित्वों के बारे में बताया।

कानून व्यवस्था के लिए सहायक बनें

पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने सभी से आग्रह किया कि वे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहायक बनें। अपने क्षेत्र की समस्त घटनाओं, वारदातों और अवांछित गतिविधियों की पूरी निगरानी रखें और पुलिस को उनसे अवगत करवाते रहें। थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने पुलिस के सहयोगी रूप में कार्य करने और जनता व पुलिस के बीच सेतु बनते हुए कार्य करने की सीमाओं और कर्तव्यों के बारे में समझाया। उन्होंने साइबर क्राइम के सम्बन्ध में सावधानियां बताते हुए जन जागृति की आवश्यकता बताई। इस अवसर उपस्थितजनों के विचारों को भी पुलिस अधिकारियों ने सुना और उनकी जिज्ञासाएं शांत की। बैठक में सुरक्षा सखी सुमित्रा आर्य (पार्षद), संगीता प्रजापत, बलजी बिसायती, डॉ. विजयश्री शर्मा, रचना बालानी, श्वेता सांखला, राजेंद्र भास्कर दुजार, मनोज सैनी मंगलपुरा, पप्पू माली, हरिराम शिमला, सद्दाम सिलावट आदि मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements