सार्वजनिक किला धर्मशाला में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन, शहर के प्रमुख लोगों ने दी अपनी सेवाएं, हजारों लोगों ने प्रसाद का लाभ उठाया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सार्वजनिक किला धर्मशाला में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन,

शहर के प्रमुख लोगों ने दी अपनी सेवाएं, हजारों लोगों ने प्रसाद का लाभ उठाया

शहर के प्रमुख लोगों ने दी अपनी सेवाएं, हजारों लोगों ने प्रसाद का लाभ उठाया

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां बस स्टेंड के पास स्थित सार्वजनिक किला धर्मशाला में स्थित प्राचीन शिवालय एवं हनुमान मंदिर में रविवार को शहर के प्रमुख लोगों ने पौष बड़ा महोत्सव के प्रसाद का भोग भगवान को लगाया। इसके पश्चात किला भवन धर्मशाला के समक्ष सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक अनवरत गर्मागर्म दाल के बड़ों और गुलगुलों के वितरण का कार्य चलता रहा। इस सार्वजनिक पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम का हजारों लोगों ने लाभ उठाया। इस सार्वजनिक किल्ला धर्मशाला में हर वर्ष यह पौष मास में पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम और श्रावण मास में कांवड़ियों द्वारा विभिन्न जलाशयों से कांवड़ में जल लाकर शिवाभिषेक का कार्यक्रम काफी सालों से लगातार चलता रहा है।

सैंकड़ों प्रमुख लोगों ने मौजूद रह कर दी सेवाएं

इस वर्ष रविवार को सार्वजनिक पौषबड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन यहां किया गया। किला भवन धर्मशाला में स्थित बालाजी के प्राचीन मंदिर में सुबह आरती के पश्चात विशेष पूजा-अर्चना की गई और बड़ा, गुलगुला और मिठाई का भोग लगाकर बड़ा गुलगुला की प्रसादी का सार्वजनिक वितरण किया गया। इस पौष बड़ा महोत्सव में भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह, नगर पालिका के वाइस चेयरमैन मुकेश खींची, थानाधिकारी सीआई राजेश डूडी, रीयल हेल्प ब्यूरो की महिला प्रदेशाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य, मोहन सिंह चौहान, राजेश भोजक, सुरेंद्र जांगिड़, गिरधारी ईनाणिया, सरपंच मूलसिंह छपारा, कालू सिंह हुडास, एबीकेएम पत्रकार समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यायावर, लक्की डिफेंस एकेडमी के लेफ्टिनेंट शिवरतनसिंह, जुझारू समाजसेवी नरपतसिंह गौड़, सागरमल शर्मा, भंवरलाल वर्मा, रमेश सिंह राठौड़, हंसराज सोनी, गिरधर चौहान, हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा, एडवोकेट गोविंद सिंह कसुंबी, शेरसिंह जोधा, मनीष शर्मा, सीए नितेश माथुर, मदन गोपाल शर्मा, निर्मल सोटावाला, प्रेमप्रकाश आर्य, हरजी सैनिक, चंद्रेश गोलछा, सुशील कुमार पीपलवा, राजेंद्र माथुर, बेगाराम प्रजापत, बृजेश महेश्वरी, खेमराज टाक, चांद कपूर सेठी, हीरालाल काशलीवाल, श्याम सुंदर शर्मा, सुशील शर्मा मेडिकल, बद्री प्रसाद शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, मदन लाल शर्मा, संजय शर्मा, परमेश्वर लाल शर्मा, राकेश शर्मा, गणेश ढाका, संजय भोजक आदि सैंकड़ों गणमान्य लोगों नें सेवाएं देकर व्यवस्था संभाली।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements