*सामाजिक बुराइयों को मिटा कर समाज को एक सूत्र में पिरोने के काम में लगा है संघ- आसोपा*
*घोष की ताल पर मिले कदम से कदम, अनुशासन के साथ गुजार में निकला संघ का पथ संचलन*
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम दुजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ-संचलन कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। आरएसएस के खण्ड संघचालक बजरंग लाल यादव ने बताया कि संघ के दुजार मंडल का पथ संचलन दुजार गांव के मुख्य गुवाड़ से प्रारम्भ हुआ और उजाला शिक्षण संस्थान मैदान पर पहुंच कर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागौर विभाग कार्यवाह महावीर आसोपा ने अपने सम्बोधन में बताया कि संघ का कार्य समाज में फैली विभिन्न सामाजिक बुराइयों को मिटाकर समस्त हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने का है। संघ की शाखा संस्कारों का केंद्र है। संघ की शाखा से प्राप्त हुए संस्कारों के माध्यम से तैयार स्वयंसेवक समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना दायित्व निर्वाण करते हुए समाज परिवर्तन के कार्य में लगे हुए हैं।
इस अवसर पर पथ संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा से समाज के प्रमुख लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
