लाडनूं में बस स्टेंड को किया जाएगा व्यवस्थित, सभी ऑटो-रिक्शा रहेंगे एक कतार में, ठेलों पर भी रहेगा नियंत्रण,
थानाधिकारी महीराम बिश्नोई ने लिया शहर का जायजा, टेक्सियों के लिए सफेद रेखा खींची जाने दिया भरोसा
लाडनूं (kalamkala.in)। थानाधिकारी महीराम बिश्नोई ने कहा है कि बस स्टैंड सहित शहर के सभी स्थानों पर पर यातायात व्यवस्था को सुधारने को वे अपनी प्राथमिकता में शामिल कर रहे हैं। इसके तहत बस स्टेंड पर यत्र-तत्र मनमाने तरीके से खड़े रहने वाले ऑटो-रिक्शाओं को नियंत्रित किया जाएगा। उन सबको एक लाइन पर खड़ा किया जाएगा तथा एक सफेद लाइन खींच दी जाएगी, जिससे आगे बढ़ने वाले हर ऑटो-रिक्शा और उसके चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि टैक्सी चालकों के किराया को तय किया जाकर फिक्स किया जाएगा और उससे अधिक किराया कोई नहीं वसूल पाएगा। अगर किसी ने ऐसा किया तो उसे भुगतना पड़ेगा। वे यहां गांधी चौक स्थित जानकी वल्लभ मंदिर में व्यापारियों की बैठक लेकर उन्हें सम्बोधित कर रहे थे। पुलिस थाना लाडनूं में हाल ही में आए थानाधिकारी सीआई महीराम बिश्नोई ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया और आम नागरिकों से सम्पर्क करके कानून-व्यवस्था की स्थिति जानी और उसमें सुधार के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे। सीआई का व्यापारियों ने साफा व फूल-मालाएं पहना कर स्वागत-सम्मान किया। बैठक में सीआई बिश्नोई ने व्यापारियों से शहर के मुख्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। व्यापारियों ने उन्हें लाडनूं में टैक्सी चालकों की मनमानी के बारे में जानकारी दी और उनका किराया फिक्स करने की मांग की। साथ ही बाजार में दुकानों के बाहर अस्त-व्यस्त ढंग से सामान रखने और हाथ ठेला चालकों द्वारा सड़क पर चारों ओर किए जाने वाले अतिक्रमण की जानकारी दी और सभी को सुव्यवस्थित करने और जगह सुनिश्चित करें वहां पर लगाने के लिए पाबंद किया जाने की मांग भी रखी। इस पर सीआई बिश्नोई ने सबको ठीक करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर सूरजमल राठी, महेंद्र सेठी, गोविन्द सिंह छपारा, हंसराज सोनी, रामकिशोर प्रजापत, राजेन्द्र, मुकेश मानधनी, शंभु सिंह जैतमाल, बाबूलाल खटीक, असगर अली, श्यामसुंदर शर्मा, कन्हैयालाल सोनी व अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।
