नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश में स्वतंत्रता की ललक पैदा की- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती,
सुभाष बोस जयंती पर प्रभात फेरी निकाली, वार्षिक उत्सव मनाया
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेताजी सुभाष बोस जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर सुभाष बोस रैली, समारोह व विद्यालय का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समागत पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने प्रखर स्वातंत्र्य सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उनकी आजाद हिन्द फौज इतिहास में भारत की प्रथम शक्तिशाली सेना थी, जिसने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ कर बहुत से प्रदेशों को आजाद करवा लिया था। नेताजी ने ‘जयहिंद’ और ‘तुम मुझे खून दो, मैऔ तुम्हें आजादी दूंगा’ नारों से पूरे देश में आजादी की ललक पैदा कर दी थी। विशिष्ठ अतिथि भारतीय खाद्य निगम के निदेशक रामाकिशन खीचड़ ने भारतीय संस्कृति पर अपने विचार प्रकट किए और भारतीय संस्कृति को विश्व की सर्वोतम परम्परा बताया। जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ ने मोबाइल के बढ़ते चलन में उसके दुष्प्रभाव को रेखांकित किया और विद्यार्थियों से बचने की अपील की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मोहित किया। कार्यक्रम में ‘ओ धोरां रो देश’ गीत पर सामुहिक नृत्य का शानदार आयोजन किया गया। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और वीर शहीदों पर सामुहिक अभिनय व नाटिका की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। इनके अलावा कविता पाठ, अंग्रेजी भाषण आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर पिछले सत्र 2023-24 में 90 और 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथिगण ने मां भगवती और नेताजी सुभाष बोस के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन करके की गई।
शहर भर से निकाली नेताजी सुभाष रैली
इससे पूर्व प्रारंभ में प्रभात फेरी के रूप में रैली निकाल कर शहर भर में नेताजी सुभाष बोस की याद ताजा की गई। गौरव पथ से शुरू होकर यह पथ-संचलन रैली शहर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए वापस विद्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस पथ संचलन के रूप में विद्यार्थियों की विशाल रैली का शहर भर अभिभावकों व गणमान्य लोगों द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया गया।
ये सब रहे समारोह के अतिथिगण
इस पराक्रम दिवस समारोह एवं वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार रामकुमार तिवाड़ी की अध्यक्षता में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती रहे तथा विशिष्ट अतिथि एसडीएम मिथलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, एफसीआई के निदेशक रामाकिशन खीचड़, सीबीईओ अशोक कुमार राव, जिला परिषद सदस्य जयराम बुरडक, जायल के पूर्व प्रधान रिद्ध करण लोमरोड़, रीयल हेल्प ब्यूरो की महिला प्रदेशाध्यक्ष व पार्षद सुमित्रा आर्य आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान माल्यार्पण व शॉल ओढ़ा कर किया गया। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल मील ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शक्ति सिंह ने किया।
