निम्बी जोधां के सारड़ा स्कूल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर समारोह आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर निम्बी जोधां स्थित भीकू लाल सारडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नाटिका, गीत, भाषण, कविता आदि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और अतिथियों सहित सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन व झंडारोहण के साथ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत वाला की ओर से माल्यार्पण करके किया गया। समारोह में ग्राम पंचायत की प्रशासक सरपंच सुमन खीचड़, पृथ्वी सिंह, पंचायत समिति सदस्य श्रीराम खीचड़, हरि सिंह कोयल, समाजसेवी हरिराम खीचड़, टीकू राम गिवांरिया, काना राम खिलेरी, दाऊद खां, सुरेश मेहरा, महेश शर्मा, बुधा राम, आनंदी बाई व सीता राम आचार्य आदि उपस्थित रहे। अभिभावकों व ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। शाला के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह चौहान ने अंत में आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा सोनी, नानू राम घोटिया व लक्ष्मी नारायण सांखला ने किया।
