पर्यावरण मित्र रजनीश शर्मा को कसूम्बी को हरा-भरा बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पर्यावरण मित्र रजनीश शर्मा को कसूम्बी को हरा-भरा बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित

लाडनूं (kalamkala.in)। डीडवाना में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लाडनूं तहसील के ग्राम कसूम्बी निवासी समाजिक कार्यकर्ता रजनीश शर्मा को कसूम्बी ग्राम में ‘आओ पेड़ लगावां’ अभियान चला कर सघन वृक्षारोपण का प्रयास करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान जिला कलेक्टर पुखराज सैन द्वारा प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी के रूप में जिला स्तरीय समारोह में प्रदान किया गया। रजनीश शर्मा को यह सम्मान कसूम्बी गांव में पेड़ लगाने और लगाए गए पेड़ों का पालन-पोषण व संरक्षण करके गांव का वातावरण बदलने और अपने साथ युवाओं को जोड़ कर उन्हें भी पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ कर उनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग ग्राम-हित में करने के लिए प्रदान किया गया। रजनीश लम्बे समय से कसूम्बी में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते आ रहे हैं। ‘पर्यावरण प्रेमी’ निम से मशहूर रजनीश शर्मा आलोचनाओं आदि की परवाह किए बिना अपना लक्ष्य तय करके सतत आगे बढ़ते रहते हैं। उनकी इसी साधना के कारण उनसे प्रभावित लोगों की उनके साथ एक अच्छी-खासी टीम भी बन गई। उनके इस सम्मान के लिए रीयल हेल्प ब्यूरो की महिला प्रदेशाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य, एबीकेएम पत्रकार समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यायावर एवं अन्य लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

देश के लिए महत्वपूर्ण कदम- राजस्थान को मिलेगा अब सिंधु नदी का पानी, तेजी से चल रहा है काम, अगले 3 साल में मिल जाएगा सिंधु का पानी, पाकिस्तान से हुई संधि निलम्बित, जागेगा राजस्थान का भाग्य, नहरों के जरिये आएगा सिंधु नदी का पानी राजस्थान

नागौर की पहचान बन चुके हैं ‘मामा के मिर्ची-बड़े’, एक बार चखा तो मन कहेगा- और दो, इस मिर्ची बड़े के अनोखे स्वाद के दीवाने हैं लोग, रमेश सांखला चला रहे हैं नागौर की यह 60 साल पुरानी दुकान, यहां मसालों के लिए प्रयुक्त होते हैं मिट्टी के बर्तन और तलने के लिए केवल मूंगफली का तेल