*साइकिलिंग में विश्व रिकार्डधारियों का टैगोर निम्बी जोधां में स्वागत* *साइकिलिस्टों का है ‘प्रदूषणमुक्त भारत’ का ध्येय*

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

*साइकिलिंग में विश्व रिकार्डधारियों का टैगोर निम्बी जोधां में स्वागत*

*साइकिलिस्टों का है ‘प्रदूषणमुक्त भारत’ का ध्येय*

लाडनूं (kalamkala.in)। निम्बी जोधां स्थित टैगोर शिक्षण संस्थान में कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘प्रदूषण मुक्त भारत’ के संकल्प से यात्रा कर रहे वरिष्ठ युवा साइकिलिस्ट समूह के सतीश वी. झादव, मंगल भंसाली, जितेन्द्र जैन, मनोज चोगुले और जयन्ती गाला की उत्साहवर्धक यात्रा को शुभकामनाओं के झंडे दिखाकर उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘अतिथि देवो भव:’ की परम्परा का निर्वहन करते हुए निंबी जोधा से विशेष आमंत्रित सेवानिवृत्ति कैप्टन छत्रपाल सिंह और बीएसएफ इंस्पेक्टर गिरवर सिंह राठौड सहित टैगोर शिक्षण संस्थान के प्राचार्य और वरिष्ठ अध्यापकों ने माला पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर इन संकल्पित साइकिलिस्टों का अभिनंदन किया। टीम लीडर मंगल भंसाली व सतीश झादव ने बताया कि सभी साइकिलिस्ट ने भारतीय ग्लेशियर सहित यूरोपीय देशों में भी साइकिलिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को बताया कि यह यात्रा उनके लिए बहुत विशेष है, क्योंकि जहां आज पूरी दुनिया पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है वहीं इस यात्रा से लोगों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवं जागरूकता उत्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि अगर व्यक्ति में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी उसका संकल्प बना रहता है और एक दिन वह अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने देशभक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण के नारों द्वारा साइकिलिस्टों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने साइकिलिस्टों के जुनून एवं साहस की सराहना करते हुए बताया कि ऐसी यात्राएं धैर्य, सहनशक्ति और मानसिक शक्ति का परिचय कराती है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements