लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय की शोधार्थी अर्चना का राजस्थान काॅलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन, कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने लक्ष्य, लगन और परिश्रम को बताया सफलता का राज

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय की शोधार्थी अर्चना का राजस्थान काॅलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन,

कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने लक्ष्य, लगन और परिश्रम को बताया सफलता का राज

लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान की शोधार्थी छात्रा अर्चना रांकावत का चयन राजस्थान काॅलेज शिक्षा विभाग में असस्अिेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के रूप में किया गया है। अर्चना संस्थान के अंग्रेजी विभाग से ही अपनी शोध कर रही है और शोध-कार्य के दौरान ही उसका यह चयन हो गया है। इस चयन के बाद शोधार्थी अर्चना रांकावत ने कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ से मुलाकात की और उनकी अभिप्रेरणा, सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार ज्ञापित किया है। प्रो. दूगड़ ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लक्ष्य, लगन और परिश्रम से हर काम में सफलता मिलनी संभव होती है। ज्ञातव्य रहे कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्रा रही अवन्तिका पुत्री लालाराम मेघवाल का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में हुआ है। अवन्तिका की आरएएस के रूप में प्रथम नियुक्ति कृषि उपज मंडी समिति नागौर में सचिव पद पर हुई है। यहां की छात्रा दिव्या जांगिड़ का चयन असिस्टेंड प्रोफेसर पद पर सुजला काॅलेज में हुआ है और शिवानी चैधरी का चयन नेवी के लिए किया गया है। इसी प्रकार पूर्व में भी लगातार यहां के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की नियुक्तियां केन्द्र व राज्य सरकारों एवं अन्य जगहों पर हुई हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ के नेतृत्व में जिले की टीम गठित, भारतीय जनता पार्टी की 128 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा, लाडनूं के जगदीश पारीक जिला उपाध्यक्ष व नीतेश माथुर जिला मंत्री मनोनीत

लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी ने हास-परिहास से सबको गुदगुदाया, हंसाया और रिझाया, तेज बरसात के बीच लाडनूं में फूटी काव्य की गंगा, जैन विश्व भारती में ‘काव्य की सुर-सरिता’ कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन