लाडनूं में दुष्कर्म व ब्लेकमेल कर गहने हड़पने का शहरिया बास निवासी आरोपी गिरफ्तार,
घर में घुस अश्लील फोटो व वीडियो लेकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया और ब्लेकमैल करके गहने तक हड़पे
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने एवं पीड़िता को डरा-धमका कर सोने-चांदी के आभूषण ले लेने के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया है। इस बारे में पीड़ित महिला ने 18 जनवरी को स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि करीब दो साल पहले शाहिल खान (25) पुत्र भंवरू खान, जाति मोयल, निवासी शहरिया बास स्कूल के पास लाडनूं ने उसके घर आकर उसके अश्लील फोटो लिए और उसे ब्लेकमेल करते हुए उसके घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शाहिल ने उसे किसी को भी बताने पर पेट्रोल छिड़क कर जिन्दा जलाने और या जान से मार देने की धमकी दी। साहिल ने उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर रूपये लाने को कहा। उसने अपने पास रूपये नहीं होने का कहने पर रूपयों की जगह अपने व माता के गहने मंगवा लिए। कहा कि उनको बेचकर रूपये ले लेगा। उसने डर कर अपनी माता की सन्दूक से दो अंगूठी सोने की, दो टोपस, एक सुई धागा डोरी लाकर साहिल को दे दिये। 16 जनवरी को गुल्जिम साहिल ने उसके घर के सामने आकर कहा कि ‘मैं तुझे ब्लेकमेल करके तेरे ऐसे ही मजे करूंगा, तेरे से जो हो, वो कर लेना’ फिर मुल्जिम ने और ज्यादा सोने-चांदी के गहनों व रूपयों की मांग की तथा उसके फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकियां देने लगा। इस रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 14 दिनांक 18.01.2025 धारा 376 (2) (n), 384 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
इस पुलिस टीम ने की प्रभावी कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुऐ थानाधिकारी लाडनूं के नेतृत्व में टीम का गठन कर फील्ड इंटेलीजेन्स व आसूचना संकलन कर आरोपी साहिल को दस्तयाब करके उससे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल व थानाधिकारी महीराम बिश्नोई ने मय पुलिस जाप्ता इस बलात्कार के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्यों में थानाधिकारी महिराम विश्नोई, हेड कांस्टेबल रोशनलाल, कांस्टेबल राजकुमार, धर्मेन्द्र, सुखाराम, जलसिंह व हरीराम शामिल रहे।
