लाडनूं के शहरिया बास स्थित मदीना स्टेडियम में बना गंदे पानी का तालाब, उत्पन्न समस्याओं व परेशानियों के हल के लिए सौंपा ज्ञापन, पांच पार्षदों सहित नागरिकों ने समस्या को लेकर जताया रोष

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के शहरिया बास स्थित मदीना स्टेडियम में बना गंदे पानी का तालाब, उत्पन्न समस्याओं व परेशानियों के हल के लिए सौंपा ज्ञापन,

पांच पार्षदों सहित नागरिकों ने समस्या को लेकर जताया रोष

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां शहरिया बास स्थित मदीना स्टेडियम में गंदा पानी इकट्ठा होने से बच्चों व युवाओं के खेलने, पानी में पशुओं व बच्चों के फंसने, जलदाय विभाग के पानी के वाल्व में गंदगी जाने आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर इस जमा गन्दे पानी व ताल की समस्या का निस्तारण करने बाबत विभिन्न पार्षदों एवं नागरिकों ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा गया है कि शहरिया बास में जलदाय विभाग की टंकी के पास मदीना स्टेडियम में शहर का गंदा पानी आकर एकत्रित होता है, जिससे टंकी के आस-पास व पूरे मैदान में गंदे पानी का ताल सा बन गया है। इस गंदे पानी के ताल के कारण क्षेत्र में अत्यधिक समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। लोगों ने लिखा है कि गत दिनों में एक पशु गंदे पानी के बने इस ताल में फंस गया था, जिसको मोहल्ले वासियों व निजी वाहन की मदद से मुश्किल से निकाला जा सका। आसपास के घरों के बच्चे वहां मैदान में व टंकी के आस पास खेलते या घूमते हैं, तो वहां बड़ी समस्या होना संभावित है। यहां जावा बास के माजीसा तालाब में फंसने से गत दिनों में एक बच्चे की मृत्यु तक हो चुकी। वैसी ही घटना निकट भविष्य में यहां जमा हो रहे गंदे पानी के ताल से होनी संभव है। यहां टंकी के पानी के वॉल के आसपास गंदा पानी एकत्रित है, जिससे यहां एकत्र गंदा पानी टंकी के पानी के वॉल में अंदर भी जा रहा है और पानी की सप्लाई में गंदगी जाने से प्रभावित हो रही है। आसपास के मोहल्ले में खेलने के लिए यह एकमात्र खुली जगह है, जहां मोहल्लेवासी खेल सकते हैं। अतः इस मोहल्ले से आ रहे गंदे पानी के निष्कासन का रास्ता निकाला जाए व जमा हो रहे पानी के ताल का निवारण किया जाए। इस मैदान के चारों ओर बाउण्ड्री वाल बनाकर उसका सौंदर्यकरण करवाया जाए। इस ज्ञापन की प्रतियां जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी, नगर पालिका के अध्यक्ष और वार्ड सं. 1, 2, 3, 12 व 45 के पार्षदों को भी दी गई हैं। ज्ञापन देने वालों में वार्ड 45 की पार्षद यास्मीन खान, वार्ड सं. 2 के पार्षद सत्तार खां, वार्ड सं. 12 की पार्षद अफसाना बानो, वार्ड संख्या 1 की पार्षद आमीना बानो, वार्ड सं. 3 के पार्षद मो. मुनसफ खान, एसीजेएम कोर्ट के लिपिक अनवर खान, सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी, मुश्ताक खां हुसैनखानी, नानू खां हुसैनखानी, उम्मेद खां, खाजू खां, हाकम अली खां, अलीम खां, हुसैन खां आदि शहरिया बास व लामड़ा बास के निवासी शामिल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements