दिल्ली से जोधपुर जा रहे ट्रक को तिरपाल मार्केट के पास सामने से लगी टक्कर में ट्रक चालक की सीकर में मौत
लाडनूं (kalamkala.in)। दिल्ली से माल भर कर जोधपुर जा रहे एक ट्रक को यहां तिरपाल मार्केट के पास किसु अज्ञात वाहन द्वारा सामने से टक्कर मारने से घायल हुए दिल्ली निवासी ट्रक चालक की सीकर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक का पुत्र सूचना मिलने पर यहां पहुंचा और अज्ञात वाहन चालक का पता लगा कर कार्रवाई करने की मांग की है। मृतक चालक के पुत्र रोहित (27) पुत्र बाबूलाल जाटव निवासी शाहबाद डेयरी ई 17/26 थाना शाहबाद डेयरी नोर्थ दिल्ली ने पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसके पिता बाबूलाल (48) पुत्र आशाराम जो वाहन ट्रक सं. एचआर 63 डी 0199 पर चालक का काम करते हैं, वो 7 फरवरी को दिल्ली से माल भरकर जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। 9 फरवरी को रात 12.15 बजे लाडनूं में तिरपाल मार्केट से पहले किसी अज्ञात वाहन ने उसके पिता के वाहन के सही दिशा में चलते हुए को सामने से टक्कर मारी। इससे उसके पिता को चोटें लगी और सीकर के राजकीय कल्याण चिकित्सालय में इलाज के दौरान 10 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई। उनकी लाश सीकर हैं। रात्रि में फोन द्वारा उसे ट्रक मालिक अश्विनी व पुलिस द्वारा सूचना मिली। जिस पर वह अस्पताल पहुंचा। इसके बाद लाडनूं पुलिस थाने में उसने रिपोर्ट देकर अज्ञात वाहन चालक का पता लगाकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला धारा 281,106 (1) बीएनएस के तहत दर्ज करके हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को सौंपी गई है।
