जसवंतगढ़ के वृंदा फाउंडेशन के छात्र विजय कुमावत ने जेईई मैन्स में 94 प्लस परसेंटाइल लिए, आईआईटी एडवांस के लिए क्वालिफाई,
वृंदा फाउंडेशन के ही छात्र करण कस्वां, देवांग रांकावत, शुभम प्रजापत व आदित्य सिंह राठौड़ ने भी किया जेईई मैन्स एक्जाम क्वालीफाई
लाडनूं (kalamkala.in)। जसवंतगढ़ की वृंदा फाउंडेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी विजय कुमावत पुत्र लालचंद कुमावत ने जेईई मैन्स में 94 प्लस परसेंटाइल प्राप्त कर आईआईटी एडवांस के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आजकल सीकर और कोटा जाकर कोचिंग करने की होड़ लगी हुई है, ऐसे में विजय कुमावत ने जसवंतगढ़ के वृंदा फाउंडेशन पर अटूट विश्वास जताते हुए इस प्रतिभावान विद्यार्थी विजय कुमावत ने यहां अध्ययनरत रहते हुए ही अपने प्रथम प्रयास में ही स्कूल में जेईई मैन्स में शानदार सफलता लेते हुए 94 प्लस परसेंटाइल प्राप्त कर लिए। वृंदा फाउंडेशन के डायरेक्टर अंजनीकुमार सारस्वत ने बताया कि जब माइंड फोकस्ड हो, टारगेट फिक्स हो और बेस्ट फैकल्टीज का मार्गदर्शन मिल जाए, तो बच्चों को किसी भी कोचिंग इंडस्ट्री में जाकर पढ़ने की आवश्यकता नहीं रहती है। उन्होंने बताया कि वृंदा फाउंडेशन के ही छात्रों करण कस्वां, देवांग रांकावत, शुभम प्रजापत व आदित्य सिंह राठौड़ ने भी जेईई मेंस एग्जाम को क्वालीफाई किया है। उन्होंने वृंदा फाउंडेशन की तरफ से सभी शुभचिंतकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को विजय कुमावत की शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है और विजय कुमावत को श्रेष्ठ भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
