लाडनूं में चोरों ने 15-15 फुट लम्बे भारी लोहे के 31 गाडर चोरी किए
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र में बड़ी संख्या में चोरियों की वारदातें हो रही है, लेकिन उनका खुलासा नहीं होने से लोगों में चोरियों को लेकर रोष व्याप्त है। यहां वार्ड सं. 38 में पुलिया के पास एक प्लाट में निर्माणाधीन मकान के लिए लाए गए लोहे के 31 गाडरों को रात के समय में किसी बड़े वाहन में चोरी कर डाल कर ले जाया जाने से सभी हतप्रभ हैं। इन 15-15 फुट लम्बे इतने लोहे के भारी गाटरों को ले जाने में केवल एक-दो आदमी नहीं हो सकते। इनके लिए जेसीबी या अनेक मजदूरों की जरूरत होती है। इनको ले जाने के लिए भी कोई छोटा वाहन प्रयुक्त नहीं हो सकता, कोई ट्रक या मिनी ट्रक से ही परिवहन संभव था। इस मामले में भी पुलिस में मुकदमा दर्ज है, लेकिन अभी कोई सफलता सामने नहीं आई है।
यह है गाडर चोरी का पूरा मामला
इस चोरी की रिपोर्ट मोहम्मद तौफिक बिसायती (62) पुत्र फजलु रहमान निवासी तेली रोड गली नं. 38 लाडनूं ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में तौफीक ने बताया है कि उसका एक प्लाट 2000 वर्ग गज का पुलिया के पास वार्ड नम्बर 38 में स्थित है। इस प्लाट पर उसने मकान निर्माण कार्य शुरू कर रखा है। इस मकानों की चुनाई करीब 8 से 8.50 फुट ऊंची आ चुकी। इसके ऊपर लगाने के लिये उसने माधव स्टील लाडनूं से 16 जनवरी को लोहे के 31 गाटर खरीदे थे। इनमें 25 गाटर 14.5 गुणा 15 फुट लम्बे और 6 गाटर 9 फुट के हैं। वह इनको बाड़े में रखवाकर उन पर काला पेंट करवा रहा था। इनमें से 30 गाटरों पर काला कलर हो गया तथा 1 गाटर पर कलर नहीं हुआ था। दिन में कलर का काम कर उसका पुत्र शाम को सभी गाटर वहां छोडकर गये थे। अगले दिन 6 फरवरी को सुबह 8 बजे जब वह बाड़े में पहुंचा, तो देखा कि बाड़े में रखे सभी गाटर को रात्रि के समय अज्ञात चोर किसी बड़े वाहन से 5 फरवरी की रात्रि को चुराकर ले गये। इस रिपोर्ट को धारा 303 (2) बीएनएस 2023 के तहत पुलिस ने दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को सौंपी गई है।
लोग हैं रोषग्रस्त
यहां गौरतलब है कि लाडनूं में बड़ी बड़ी चोरियों का पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई। पिछले दिनों बख्सू ठेकेदार के यहां हुई लाखों की चोरी, राजकीय चिकित्सालय के पिछवाड़े की बस्ती से हुई लाखों की चोरी आदि में तो सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे आने पर भी पुलिस किसी को पकड़ नहीं पाई। अब तो लोग चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने से भी कतराने लगे, कि इनका कुछ भी नहीं होना। लोगों में इस हालात को लेकर रोष भी है। पिछले दिनों यहां सिवरेज का काम कर रही यूपी व एल एंड टी कम्पनी की लाखों की मशीनरी चोरी हुई थी। विद्युत वितरण निगम के ट्रांसफार्मरों पर चोरी तो आम बात हो चुकी है, लोगों के खेतों से सिंचाई उपकरणों की चोरियां है रही हैं, वाहनों की चोरियां भी आम बात है। पुलिस लगभग सभी मामलों में किसी खास उपलब्धि की हालत में नहीं है।
