लाडनूं नगर पालिका सीमा-विस्तार का मामला:  मंगलपुरा सरपंच व लोगों ने ज्ञापन देकर ऐतराज जताया, धरने की चेतावनी दी 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं नगर पालिका सीमा-विस्तार का मामला: 

मंगलपुरा सरपंच व लोगों ने ज्ञापन देकर ऐतराज जताया, धरने की चेतावनी दी 

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं नगर पालिका सीमा का विस्तार करने एवं शहर के नजदीकी गांवों को परिसीमन में शामिल करने को लेकर लाडनूं नगर पालिका क्षेत्र में जसवंतगढ़, खानपुर, भियाणी, आसोटा, पदमपुरा, विश्वनाथपुरा, मंगलपुरा आदि गांवों को शामिल किया जाने को लेकर उठी मांग के विरोध में ग्राम पंचायत मंगलपुरा के सरपंच चम्पालाल मेघवाल और गांव के अन्य अनेक लोगों ने ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में लिखा, हमसे पूछा नहीं 

यहां उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार को मुख्यमंत्री के नाम से सौंपे गए इस ज्ञापन में लाडनूं नगरपालिका की सीमाओं का विस्तार करके लाडनूं के ग्राम मंगलपुरा व गोरेड़ी, चक गोरेड़ी, विश्वनाथपुरा, कासण, आसोटा, पदमपुरा, भियाणी तक नगरपालिका की सीमा का विस्तार करने के सम्बन्ध में ग्रामवासियों की राय नहीं लेने और ग्रामीणों का हित नहीं सोचे जाने कीआपति दी गई है।

चेतावनी दी, कर सकते हैं उग्र धरना-प्रदर्शन

इस ज्ञापन में बताया गया है कि लाडनूं नगरपालिका की सीमाओं का विस्तार करने के सम्बन्ध में जगदीशसिंह एडवोकेट द्वारा पत्र-व्यवहार करके पालिका-सीमाओं के विस्तार में ग्राम पंचायत मंगलपुरा को सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत मंगलपुरा व मंगलपुरा ग्राम के निवासियों को भारी असुविधा होगी एवं ग्राम के समस्त निवासियों में इसका रोष है। ग्रामवासी नगरपालिका की सीमा में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं। मेघवाल ने लिखा है कि जगदीशसिंह एडवोकेट ने केवल मनमर्जी से, बिना ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी, ग्राम के मौजीज लोगों व निवासियों से पूछे बिना ही एवं बिना सहमति के ही ग्राम मंगलपुरा को नगर पालिका में शामिल करने का लिखा है, जो सही नहीं है। इसमें ग्रामवासियों का हित नहीं है। इसे लेकर ग्रामवासियों का भारी विरोध है। अगर जगदीशसिंह के प्रस्ताव को स्वीकार कर नगरपालिका में मंगलपुरा को सम्मिलित किया जाता है, तो ग्रामवासियों को उग्र धरना प्रदर्शन व कानूनी कार्यवाही करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। यह प्रस्ताव केवल कुछ लोग अपने निजी फायदे व स्वार्थ के लिये लाए हैं। यह विलय न्यायसंगत नहीं है। ज्ञापन की प्रतियां स्वायत शासन मंत्री, राजस्व मंत्री, जिला कलक्टर व भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह को भी भेजी गई है।
यह ज्ञापन देने वालों में सरपंच चंपालाल मेघवाल, उपसरपंच, तोलाराम मारोठिया, एडवोकेट विनय भाटी, एडवोकेट मन्नालाल टाक, चंपालाल भाटी, सागरमल भाटी, बबलू सैनी, इंद्रजीत टाक, विनय भाटी, मनीष भाटी, सोनू टाक, बंसीधर सुईवाल, जीतमल भाटी, पवन नायक, रोहित नायक, कमल माली आदि शामिल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements